Sim Cards Active By Your Id: अभी के दौर में Aadhar Card को सबसे अहम दस्तावेज कहना शायद गलत नहीं माना जायेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आधार से Fraud संभव नहीं है।
खासतौर पर Mobile SIM लेने के लिए Aadhar Card का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Aadhaar Card की Photocopy की मदद से बिना आपकी इजाजत से कई सारे फर्जी सिम (Fake SIM) जारी कर दिए जाते हैं, जिसका आपको बिल्कुल भी अंदाजा भी नहीं होता है।
इन की घटनाओं पर लगाम लगाने कि लिए Department of Telecommunication (DOT) की तरफ से एक New Website Launch की गई है।
साथ ही Telecom Analytics for Management and Consumer Protection ने (TAFCOP) नाम से एक Portal शुरू किया गया है।
जहां से Users यह पता लगा सकते हैं कि आखिर उनके Aadhar Card पर कितने Registered Sim Card Registered हैं। इसके बाद Users Online Mode से ही Registered फर्जी सिम को Block कर सकते हैं।
सबसे पहले आप Official Website Portal पर Login करें। (लिंक नीचे दिया गया हैं)
इसके बाद अपना Number दर्ज करें और OTP को Portal पर Mention करें।
अब आपको Active Connections के बारे में जानकारी दिखाई देने लगेगी।
यहां पर User ऐसे नंबर Block करने के लिए Request भेज सकते हैं जिनके बारे मन उन्हें जानकारी ना हो।
Request करने के बाद विभाग की ओर से एक Ticket ID भेजा जाएगा ताकि आप इसे Track कर सकें।
कुछ ही हफ्तों में ये नंबर बंद कर दिया जाता है.
अगर आप इस Process को Follow करते हैं तो आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कितने Sim आपके नाम पर Register हैं और आपको कितने Sim Card की जानकारी नहीं है।
ये बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी है जो पहले आपको नहीं मिल पाती थी लेकिन अब आप आसानी से इस जानकारी को हासिल कर सकते हैं।
फर्जी सिम की वजह से उठाना होगा भारी नुकसान:
यदि आपके Aadhaar Card पर फर्जी मोबाइल Sim Card दर्ज हैं, तो आपको भारी नुकसान पड़ सकता है, क्योंकि आपके नाम पर Registered Fake Sim से कोई भी गलत काम होने पर,
आपको दोषी माना जाएगा। साथ ही ऐसे मामलों में आपको जेल तक जाने पड़ सकता है।
Important Links:
Official Website | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |