HomeCareerBPSC 68th Prelims Result : इस...

BPSC 68th Prelims Result : इस दिन आयेगा बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे देख सकेंगे अपना परिणाम

SHARE

BPSC 68th Prelims Result 2023 Date : बिहार लोक सेवा आयोग के द्धारा BPSC 68th Prelims का Result मार्च में घोषित किया जाएगा.

आयोग द्वारा Result को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक उम्मीद है कि BPSC 68th Prelims प्रारंभिक परीक्षा 2023 का Result March 27 को जारी किया जा सकता है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Official Website bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर Log in करके उम्मीदवार BPSC 68th Prelims का Result देख सकते हैं.

आयोग ने OMR Answer Sheet जारी कर दी हैं. इसका लिंक March 12 ,2023 तक सक्रिय रहेगा.

इस दिन हुई थी BPSC 68th Prelims परीक्षा

हम बता दें कि Bihar Public Service Commission (BPSC) ने BPSC 68th Prelims Examination 12 February 12 को लिया था.

BPSC 68th Prelims Examination का आयोजन Assistant Director, Rural Development Officer, Block Panchayat Raj, Supply Inspector आदि जैसे 324 पदों के लिए राज्य के 38 जिलों में 805 केंद्रों पर हुआ था.

इसमें से 77 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. BPSC 68th Prelims Examination में Category Wise Minimum योग्यता अंक निर्धारित किए हैं जो हैं:

General Category (40 percent), OBC Category (36.50 percent), Economically Backward Class (34 percent), and SC/ST/Women/PWD (32 percent).

BPSC 68th Prelims Examination में शामिल परीक्षार्थी से General Studies (GS) पेपर से प्रश्न पूछे गए थे.

BPSC 68th Prelims Examination में 150 अंकों के लिए General Studies से 150 अंकों के 150 Multiple Choice Questions (MCQ) पूछे गए थे.

BPSC 68th Prelims Examination ऑफलाइन मोड में एक Shift में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित की गई थी.

BPSC 68th Mains कब होगा?

BPSC की 68वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा इसी साल March 2023 के बाद लिया जाएगा। जो परीक्षार्थी प्री पास करेंगे, उन्हें Mains में बैठने का मौका दिया जाएगा।

इसके लिए उन्हें फिर से Form भरना होगा। BPSC Mains Form Online bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। Latest Updates के लिए Website visit करते रहें।

BPSC 68th Result देखने करने का तरीका :

  • BPSC की Official Website bpsc.bih.nic.in के
  • होम पेज पर जाएं

  • होम पेज पर सबसे ऊपर ही BPSC 67th Prelims Result 2023 Link मिलेगा। इसे Click करें।
  • PDF Format में Result Screen पर ओपन होगा। यहां Search Option में जाकर अपना BPSC Roll Number लिखें और एंटर करें. आपका Roll Number List में अपीयर हो जाएगा (अगर आपने परीक्षा पास की है तो)।
  • यदि Roll Number List में नहीं है, तो आप BPSC 67th Prelims Result 2023 पास नहीं कर पाए हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.