BPSC Exam Postponed: Bihar Public Service Commission ने शिक्षा विभाग के अधीन Primary Schools में होने वाली Head Teachers की नियुक्ति के लिए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है।
यह परीक्षा 28 जुलाई को होने वाली थी, आयोग ने जारी विज्ञप्ति में परीक्षा सितंबर में कराने की बात कही और इसकी सूचना वेबसाइट पर डाल दी गई है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
बिहार लोक सेवा आयोग इस भर्ती परीक्षा के जरिए प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्ति करेगा.
पदों की जानकारी:
General Class के लिए 16204 पद है, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, SC के लिए 6477, ST के लिए 418, OBC के लिए 7290, BC के लिए 4861 एवं BC महिला के लिए 1210 पद आरक्षित है.
दिव्यांग के लिए भी 4 प्रतिशत के करीब सीट आरक्षित है, इसमें Vision Impaired के लिए 421, Deaf mute के लिए 410, Orthopedically Handicapped के लिए 397 एवं Psychosis-Multiple Disabilities के लिए 392 पद आरक्षित है.
चयन प्रक्रिया में Interview शामिल नहीं है, Written Exam के परिणाम के आधार पर ही उम्मीदवारों की Merit List तैयार की जाएगी.
लिखित परीक्षा 150 प्रश्नों की होगी जो कि Objective Type प्रश्न वाली होगी, इसमें General Studies 75 अंक, DLED विषय के 75 अंक के होंगे.
प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा और परीक्षा 2 घंटे की होगी.
लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले General Class के अभ्यर्थियों को 40% , BC के लिए 36.5 % , OBC के लिए 34% एवं SC/ST, महिला तथा दिव्यांग के लिए 32 प्रतिशत Minimum marks होना जरूरी है.
तीस हजार पांच सौ रुपये के वेतन पर होगी नियुक्ति:
बीपीएससी की ओर से 30 हजार 500 रुपये मासिक वेतन पर यह नियुक्ति की जा रही है. हालांकि, समय-समय पर Salary Revision के भी प्राविधान है
40506 पदों में 35% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है, इसमें Unreserved category के कुल पद 16204 हैं, इसमें 5686 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है,
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4046 पद हैं, इसमें 1203 पद महिला, Scheduled Caste के 6477 में से 2430 पद महिला, Scheduled tribe के 418 में 124 पद महिला, Extremely Backward वर्ग के 7290 पदों के 2696 महिला,
Backward Class के 4861 पदों में 1622 पद महिला तथा इसके Extra Backward Classes की महिलाओं के लिए 1210 पद निर्धारित किए गए हैं।