BRABU UG & PG Exam 2022
Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar Bihar University की ओर से अगले छह महीने में ही P.G. और Graduation यानि U.G. की 10 परीक्षाएं होंगी.
November में जारी होगा इस परीक्षा का परिणाम
Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar Bihar University स्नातक सत्र 2019 – 22 के Part 2, सत्र 2020-23 के पार्ट- टू, सत्र 2021-24 के Part 1 की परीक्षा November, 2022 तक आयोजित करेगा.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
इसके साथ ही November, 2022 में इसका Result भी जारी कर दिया जाएगा. वहीं स्नातक सत्र 2019-22 के Part 3 की परीक्षा December, 2022 से January, 2023 तक होगी.
इसी प्रकार P.G. सत्र 2019-21 के Second, Third and fourth Semester की Exam and Result, P.G. सत्र 2020-22 के Second Semester, Third Semester
की परीक्षा व परिणाम December, 2022 तक जारी किया जाएगा. वहीं P. G. सत्र 2020-22 के Fourth Semester की परीक्षा अगले वर्ष January- February, 2023 में होगी.
आपको बता दें की इसका परिणाम March, 2023 में जारी करने की योजना है.
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया
BRABU के परीक्षा नियंत्रक Dr. Sanjay Kumar ने बताया कि July, 2022 से ही परीक्षाएं शुरू हो रही हैं.
इस महीने यानि July, 2022 में Vocational Course की 10 से अधिक परीक्षाएं होंगी.
वहीं अन्य Vocational & Professional कोर्स December, 2022 तक जारी कर दिया जाए.
College से भी मांगा जा रहा सहयोग
BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया की इसके लिए College से भी सहयोग मांगा जा रहा है.
उन्होंने बताया की Exam Form सत्यापन से लेकर Exam के संचालन में College की भी अहम भूमिका है.
वहीं सरकार का भी जोर है कि December, 2022 तक Exams Held कर उसका Result जारी किया जाए. उन्होंने बताया की Exam Form सत्यापन से लेकर Exam के संचालन में कॉलेजों की भी अहम भूमिका है.
वहीं सरकार का भी जोर है कि December, 2022 तक परीक्षाएं आयोजित कर उसका परिणाम जारी किया जाए.
उन्होंने बताया की सत्र नियमित करना ही BRABU की पहली प्राथमिकता है.