BRABU PAT 2020 Interview : Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
के History Dept. में Interview देने वाले सभी छात्रों के लिए पहले Concept Note जमा करना अनिवार्य नहीं है.
________________________
अपने कॉलेज के नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट की नोटिफिकेशन समय रहते जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो लिंक पर क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर मिलेगा.
बता दें की BRABU P. G. के History Dept. के अध्यक्ष Pro. Ajit Kumar ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है.
History Department के अध्यक्ष ने बताया:
History Dept. के अध्यक्ष ने बताया है कि Interview के दौरान ही छात्रों से Subject की सारि जानकारी ले ली जाएगी.
उन्होंने बताया की BRABU PAT 2020 के Interview में दूसरे विभाग(Others Department) में साक्षात्कार यानि Interview से पहले छात्रों से
उनके Research Topic पर Concept Note जमा करवाया जा रहा है. वहीं छात्रों को यह नोट 500 शब्दों में लिखना है। (Concept note to be written in 500 words).
2 से 5 July तक PAT का होगा का Interview:
History Department के अध्यक्ष ने बताया कि उनके यहां 2 से 5 July, 2022 तक PAT Interview लिया जाएगा.
उन्होंने यह भी बताया की कल यानि 28 June से 30 June, 2022 तक Documents Verification कर लिया जाएगा.
वहीं BRABU PAT 2020 Interview के लिए छात्रों को M.A. का मूल प्रमाण पत्र(Basic Certificate) मूल अंक पत्र(Original Mark Sheet),
मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र(Original Certificate Of Matriculation) PAT 2020 का आवेदन,
PAT 2020 का एडमिट कार्ड(Admit Card), NET या JRF का प्रमाण पत्र लाना होगा.