मुजफ्फरपुर | B.R.A. Bihar University (BRABU)
BRABU UG 4th Session 2023-27 Practical Exam Schedule Released: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), मुजफ्फरपुर की ओर से स्नातक सत्र 2023–27 के Fourth Semester की Practical Examination की तिथि घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार यह परीक्षा 23 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक संबंधित कॉलेजों में आयोजित की जाएगी।
| To Get Latest Updates बिहार की सभी बड़ी सरकारी नौकरी और योजना की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें! |
6 जनवरी तक होगी स्नातक 4th सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा
विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि FYUG (CBCS) Semester-IV के अंतर्गत आने वाले छात्रों की प्रयोगिक परीक्षाएं दिनांक 23 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा सभी संबंधित अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में कराई जाएगी
परीक्षा नियंत्रक ने जारी किए दिशा-निर्देश:
विश्वविद्यालय के Controller of Examination प्रो. राम कुमार ने सभी अंगीभूत (Constituent) एवं संबद्ध (Affiliated) Colleges के प्राचार्यों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि Music (संगीत) विषय को छोड़कर अन्य सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) संबंधित कॉलेजों में ही ली जाएगी।
Internal एवं External Examiner की व्यवस्था
प्राचार्यों को यह भी कहा गया है कि संबंधित विषय की परीक्षा एक Internal Examiner की निगरानी में संपन्न कराई जाए। इसके साथ ही नजदीकी कॉलेज से एक External Examinerकी नियुक्ति की जाएगी, ताकि परीक्षा कीTransparency और Fairness बनी रहे। External Examiner की नियुक्ति का University Level Approval अनिवार्य होगा।
कॉलेज स्तर पर होगी परीक्षा
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार Practical Examination का आयोजन पूरी तरह College Level पर किया जाएगा। सभी कॉलेजों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा निर्धारित Schedule के अनुसार और विश्वविद्यालय के नियमों के तहत ही संपन्न हो।
अंक जमा करने की अंतिम तिथि
BRABU ने स्पष्ट किया है कि सभी कॉलेजों को
8 जनवरी 2026 तक प्रायोगिक परीक्षा के Marks / Practical Award Sheet को विश्वविद्यालय के Examination Department में हर हाल में जमा कराना होगा। समय सीमा के बाद अंक भेजने पर संबंधित कॉलेज की जवाबदेही तय की जा सकती है।
छात्रों के लिए जरूरी सूचना
Fourth Semester के सभी छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई है कि वे अपने College Notice Board और Departmental Updates पर नजर बनाए रखें। Practical Exam से संबंधित विषय-वार तारीख, समय और Examiner की जानकारी कॉलेज द्वारा अलग से जारी की जाएगी।
Highlights (Quick Points)
- Practical Exam Start Date: 23 December 2025
- Last Date: 6 January 2026
- Marks Submission Deadline: 8 January 2026
- Applicable For: UG Session 2023–27, Fourth Semester
- Exam Mode: College Level
- Examiner: 1 Internal + 1 External (University Approved)





