HomeNewsCheapest Recharge Plan: आ गया देश...

Cheapest Recharge Plan: आ गया देश का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, बस 19 रुपए में महीने भर एक्टिव रहेगा सिम

SHARE

Cheapest Recharge Plan: पिछले साल सारे Telecom Operators ने प्लान्स को महंगा कर दिया था. इसके बाद Sim को एक्टिव रखना भी महंगा हो गया था।

लेकिन, अब केवल 19 रुपये के प्रति महीने के Recharge पे मोबाइल नंबर को Active रखा जा सकता है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इसको लेकर BSNL ने एक 19 रुपये का नया प्लान लॉन्च कर दिया है. इस Recharge Plan से 30 दिन तक सिम को Active रखा जा सकता है।

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

जबकि Jio, Airtel और Vodafone Idea का सिम एक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ते प्लान का रेंज 50 रुपये से शुरू होकर 120 रुपये तक जाता है।

हालांकि, ये Plans 4G Network Connectivity के साथ आते हैं. जबकि BSNL 3G Connectivity ऑफर करता है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL का 4G Network 15 अगस्त को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.

लेकिन, अगर आपको केवल नंबर को एक्टिव रखने की जरूरत है तो 19 रुपये का Recharge Plan बेस्ट है।

Recharge Plan Benefits:

BSNL के इस 19 रुपए वाले प्लान की Validity 30 दिन की है. कंपनी ने इस प्लान का नाम Voice Rate Cutter_19 रखा है।

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

इस रिचार्ज से On-Net और Off Net Call Rate 20 पैसे प्रति मिनट (Per Minute) हो जाता है।

इस Recharge Plan को लेकर 91mobiles ने रिपोर्ट किया है. BSNL के इस प्लान के साथ यूजर के पास अगर कोई Data Plan या फिर Balance नहीं भी है फिर भी उनका नंबर Active रहेगा।

इससे उन्हें सभी Service और Incoming Call Facility मिलती रहेगी.

अगर इस Recharge Plan को Calculate किया जाए तो इस प्लान से आपको सालभर के लिए 19 x 12 = 228 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे यानी केवल 228 रुपये में आपका BSNL सिम पूरे साल के लिए एक्टिव रहेगा।

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

ये प्लान BSNL की Website पर Voice Voucher Plan में लिस्ट किया गया है।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.