HomeNewsBSNL Offer : बीएसएनएल ने लांच...

BSNL Offer : बीएसएनएल ने लांच की लंबी वैलिडिटी वाले 2 धमाकेदार प्लान, जानिए इनके फायदे

SHARE

BSNL Offer : BSNL ने दिवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए 2 New Plans पेश कर दिए हैं. इनकी खास बात यह है कि इनमें Long Validity वाले प्लान मिलते हैं औए ऊपर से कीमत में भी ये सस्ते हैं. जानिए इन दोनों प्लान के बारे में.

BSNL ने दिवाली अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए Two New Plans Launched किए हैं. हालांकि ये प्लान दिवाली के मौके पर लांच जरूर किये हैं. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इसकी Validity दिवाली तक या चल रहे त्योहारी सीजन तक ही सीमित रहेगी. यह प्लान कंपनी के Tariff Plan का हिस्सा बने रहेंगे. Company के ये प्लान ग्राहकों को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी प्रदान करेंगे.

कौन से हैं वो प्लान

BSNL STV 439- BSNL के STV 439 प्लान की कीमत 439 रुपये ही है. Users को इस प्लान में Unlimited Voice Calling तो मिलती ही है,

साथ ही 300 SMS की सुविधा भी मिलती है. लेकिन इस प्लान में मोबाइल डेटा उपलब्ध नहीं है. इसमें यूजर्स को 90 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है.

BSNL STV 1198 – BSNL के STV 1198 प्लान की कीमत 1198 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 3 GB डेटा पूरे महीने के लिए मिलता है.

इसमें कुल 300 मिनट और 30 SMS पूरे महीने के लिए पैक में मिलते हैं. लेकिन इस प्लान में Users को पूरे 1 साल यानी 365 दिन की Validity मिलती है.

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.