HomeBusinessBusiness Idea: नौकरी छोड़ शुरू करें...

Business Idea: नौकरी छोड़ शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

SHARE

Business Idea: हम आज आप सभी को एक ऐसा अनोखा Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे शुरू करके आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं.

यह ऐसा Business है. जिसकी डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. हम बात कर रहे हैं बालों की Business की

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

हम आज आप सभी को बालों के Business से जुड़े जानकारी देंगे.दुनियाभर में लोग बालों की सहायता से करोड़ों का बिजनेस (Hair Business) भी कर रहे हैं.

भारत में भी बालों का बिजनेस (Hair Business In India) काफी चर्चित हो रहा है और इसे आप अपनी सोर्स ऑफ इनकम (Source Of Income) बना सकते है.

बालों के Business में भारत का अहम योगदान है. क्योंकि हमारे देश में हर साल लगभग 40 लाख डॉलर के करीब बाल सप्लाई होते हैं.

साल 2020 में भारत से विदेश भेजे जाने वाले बालों में 39 फीसदी का सालाना इजाफा हुआ था। सिर से झड़े बालों की कीमत करोड़ो रुपये में है। गावों और शहरों में फेरीवाले घर-घर जाकर बाल इकट्ठा करते हैं।

Business: कितनी होती है बालों की कीमत

बालों की Quality के अनुसार दाम तय किया जाता है. कुछ बालों की कीमत 8,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होती है.

और कुछ बालों की Quality अच्छी होने पर आपको 20,000 रुपये से 25,000 रुपये आसानी से मिल जाएंगे कोलकाता, चेन्नई और आंध्रप्रदेश के कारोबारी होलेसल में बालों की खरीद बिक्री करते हैं.

और फिर ये बाल विदेशों में मोटी रकम में बेचे जाते हैं. Media Reports के अनुसार, हर साल कोलकाता से 90 फीसदी Business चीन में किया जाता है.

कहा जाता है कि विदेशों में गुजरात के बालों की मांग सबसे ज्यादा रहती है. गुजरात के बालों की मांग ज्यादा होने का कारण वहां के बाल मजबूत और चमकदार होते हैं।

Telegram GroupCilck Here
Internal LinksCilck Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.