HomeBusinessBusiness Idea: ATM के जरिए भी...

Business Idea: ATM के जरिए भी कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए किन शर्तों को पूर करना होगा?

SHARE


Business Idea: आप भी अपनी जमीन को ATM के लिए Rent पर देना चाहते है तो आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा।

यहां पर आप जान सकते है की क्‍या है वो शर्तें और ATM Franchisee के लिए आवेदन करने का तरीका।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

आप भी अगर घर पर बैठे कर Business शुरू करना चाहते है, और आपकी खुद की जमीन हैं, तो भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India-SBI)

आपको ये मौका दे सकता हैं। अपनी जमीन पर आप SBI का ATM लगवाकर घर पर बैठे हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते है। लेकिन इसके लिए पहले आपको कुछ जरूरी शर्तों का पालन करना होता हैं।

Business Idea: यहां जानिए इसकी जरूरी शर्तें.
ये है प्रक्रिया

नाम नहीं बताने की शर्त पर बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि ATM लगवाने के लिए आपको सबसे पहले Bank की शाखा में संपर्क करना होगा

और वहां पर जाकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेनी होगी। ATM लगवाने के लिए जो भी जरूरी शर्तें हैं, देख लें कि आप उन शर्तों को पूरा कर रहे हैं कि नहीं।

जब आप सारी शर्तें पूरी कर लेंगे उसके बाद आप आवेदन कर सकते है। आपके आवेदन करने के बाद Bank की ओर से Verification किया जाता है।

Verification की प्रक्रिया Complete होने के बाद आप अपनी जगह पर ATM लगवा सकते है।

ये है वह जरूरी शर्तें

  • आपके पास 50-80 Square Foot की जगह होनी चाहिए।
  • जगह Commercial जगह होनी चाहिए Residential नही।
  • आवेदन से पहले आप ये सुनिश्चित कर ले कि उस जगह पर ATM है या फिर नही।
  • जो जगह आप ATM के लिए बैंक को बता रहे है, वो ATM से 100 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए।
  • Space Ground Floor और Good Visibility वाला होना चाहिए।
  • 24 घंटे Power Supply होनी चाहिए।
  • ATM से रोजाना करीब 300 Transaction की क्षमता होनी चाहिए।
  • ATM की जगह में Concrete की छत होनी चाहिए।

  • V-sat लगाने के लिए Society या फिर Authority से नो
  • Obsession Certificate (NOC) जरूरी है।इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरतइन
  • अगर सारी शर्तों को आप पूरा कर लेते है और SBI की ओर से Verification भी पूरा हो जाता है तो आपको Bank को कुछ जरूरी दस्‍तावेज देने होंगे।
  • इन Documents में IT Proof, Address Proof, Bank Account और Passbook, Photograph, Email ID, Phone Number, GST Number और Financial
  • Document आदि मांगे जा सकते है। इसके अलावा Refundable Security या अन्‍य जरूरी खर्च भी देना पड़ सकता है।
  • इसके बारे में आपको बैंक की ओर से पहले ही बता दिया जाएगा। इसके बाद आप अपनी जमीन को ATM के लिए Rent पर दे सकते हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.