HomeBusinessBusiness Idea: घरों को स्मार्ट बनाकर...

Business Idea: घरों को स्मार्ट बनाकर कमाएं हर महीने 40,000 लागत बहुत कम, जबरदस्त बढ़ने वाली है इसकी डिमांड

SHARE

Business Idea : यदि आप भी अपने काम से अगर बोर हो गए हैं और कुछ नया शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन Business Idea लेकर आए हैं।

जानकारी दें कि आज के इस Business Idea में साथ ही में Technology के दौर में हर काम स्मार्ट होता जा रहा है। अब ऐसे में आप घर बैठे एक क्लिक पर

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

लाखों रुपये की आसानी से कमा सकते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Automation Startup Pongohome Business Idea के बारे में।

पोंगोहोम घर को स्मार्ट बनाने के लिए बहुत सारी सुविधाएं मुहैया करा रही है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में

यह Company Smart Business करने के लिए मोटी कमाई करने का अवसर Provide कर रही है।

इसके साथ ही यह एक नए जमाने का Business Idea है, जिसमें घर को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। आप किसी कंपनी की Dealership or Distributorship लेकर

आप इस Business Ideas को शुरू सकते हैं। अब ऐसे में इस Business Idea की खास बात यह है कि इसके जरिए आप कम पैसे में एक अच्छी कमाई

कर सकते हैं। इस स्टार्टअप से आप खुद का Business करने के साथ-साथ लोगों को भी रोजगार Provide सकते हैं।

मोबाइल से रूम की लाइट्स को कर सकते हैं ऑन ऑफ

आपको बता दें कि Pongohome का यह Business Idea में Smart Home बनाती है। कंपनी घर के स्विच बोर्ड में एक इक्विपमेंट फिट करती है। इसके जरिए आप अपने मोबाइल से ही रूम की लाइट्स

को आप On or Off कर सकते हैं। साथ ही रूम के पंखे की स्पीड को मोबाइल के जरिए Slow or Fast भी कर सकते हैं। डीलरशिप लेने वाले शख्स को ये Products बेचना होता है।

ऐसे लें डीलरशिप

आपको बता दें कि कंपनी पैसे कमाने वालों के लिए बेहतर अवसर Provide कर रही है। इसके साथ ही कंपनी कुल 60,000 रुपये में Dealership और 5.50 लाख रुपये में

Distributorship मुहैया करा रही है। कंपनी के Founder Mahadev Kurhade के मुताबिक हम तो न कोई टारगेट देते हैं और न ही किसी तरह की कोई पाबंदी लगाते हैं।

यह जानकारी दें कि फिलहाल देश भर में कंपनी के 80 से ज्यादा डीलरशिप हैं. साथ ही Assam, Maharashtra, Himachal Pradesh, Uttar Pradesh,

Madhya Pradesh, Karnataka में 12000 से ज्यादा इसके ग्राहक हैं। यदि आप इसकी डीलरशिप के लिए अप्लाई करना

चाहते हैं, तो कंपनी की Website पर जाकर पार्टनर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कितनी होगी कमाई इस Business Idea से ?

आपको बता दें कि इस Business में एक Bedroom Hall Kitchen वाले घर को स्मार्ट होम बनाने पर 10,000 रुपये तक का खर्च आता है।

वहीं सिर्फ एक रूम में लाइट और पंखे को कंट्रोल करना है तो इस पर 3,200 रुपये तक का खर्च आता है। अब ऐसे में

यदि आप महीने में ऐसे 10 से 15 क्लाइंट बना लेते है, तो आसानी से महीने के 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.