Business Idea: आप अगर ऐसे Business की तलाश में हैं जो सालों भर और हर सीजन में चले. साथ ही बंपर कमाई हो तो आज हम आप सभी को एक ऐसा ही Business Idea दे रहे हैं.
जब भी कोई नया Business शुरू करता है तो वह चाहते है कि उसका Business हर सीजन में चले. और साथ ही मोटी कमाई होती रहे.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आप भी अगर कुछ इसी तरह के Business Idea की तलाश में हैं तो हम आपकी इस में पूरा सहायता करेंगे. इस Product की गांवों से लेकर शहरों तक में काफी Demand है.
हम बात कर रहे हैं टोमैटो सॉस (Tomato Sauce) की Business के बारे में जिसे आप शुरू कर सकते हैं। टमाटर सबके खानपान में शामिल होता है।
आज कल तो इसके बिना चटनी भी अधूरी मानी जाती है. सब्जियों से सॉस, केचअप या पिज्जा, बर्गर आदि में इसका इस्तेमाल होता है. सालों भर बाजार में टमाटर की मांग बनी रहती है.
Tomato Sauce या Tomato Ketchup की डिमांड अमूमन हर समय और ज्यादातर घरों या होटल-रेस्टोरेंट में रहती है.
Business Idea: कितनी आएगी लागत?
इस Business को शुरू करने में सरकार भी आपकी सहायता करती है. Prime Minister Mudra Scheme के लिए तैयार हुए Project Profile में दी गई जानकारी के
अनुसार, Tomato Sauce का Business शुरू के लिए कुल 7.82 लाख रुपये की जरूरत होगी. इसमें आपको 1.95 लाख रुपये लगाने होंगे.
बाकी पैसे Mudra Loan Scheme के तहत लोन लेकर हो जाएगा. इस Business में हर तरह की Machinery और Equipment पर 2 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे.
Tomato, Raw Material, Ingredient, कामगारों की Salary, Banking, Telephone, किराया आदि पर 5.82 लाख रुपये खर्च होगा। टर्म लोन 1.50 लाख रुपये होगा.
Working Capital Loan 4.36 लाख रुपये होगा. यह Loan मुद्रा योजना के तहत किसी भी Bank से आसानी से मिल जाएगा.
Link
WhatsApp Link | Cilck Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |