HomeBusinessBusiness Idea : गर्मियों में खूब...

Business Idea : गर्मियों में खूब होती है बोतलबंद पानी की बिक्री, प्लांट लगाकर करें बंपर कमाई

SHARE

Business Idea : इन दिनों यदि आप किसी New Business की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक बेहद शानदार Business Idea लेकर आए हैं।

गर्मियों में पानी की बोतलों की Demand बहुत ज्यादा रहती है। अब ऐसे में आप Water Plant लगाकर इससे एक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

बता दें वहीं इस Business Idea में आपको ज्यादा Investment की भी कोई जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही इसमें कमाई भी बहुत जल्दी ही शुरू हो जाती है और Margin भी काफी अच्छा मिलता है।

वहीं Market में आपने कई तरह के Brand की पानी की बोतलें देखी होंगी। ये 1 liter and 2 liter की बोतलें और 5 Liter, 10 Liter और 20 Liter के जार आप भी बना सकते हैं।

आप भी बिल्कुल इसी तरह अपनी Brand बना सकते हैं। आज हम यहां आपको बता रहे हैं कि आप बोतलबंद पानी का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं ( How to Start Water Business)।

Business Idea : कैसे करें शुरुआत?

बोतलबंद पानी का बिजनेस ( Bottled Water Business Idea ) शुरू करने के लिए आपको अपने शहर में इसकी मार्केट को समझना होगा।

फिर इसके बाद इसके लिए जरूरी मशीनरी ( Essential Machinery ) और बाकी सामान खरीदना होगा जिसमें Storage Tank आदि की जरूरत होगी।

अब मशीनरी में आपको Water को Filter करने के लिए RO मशीन लेनी होगी। पर यह Machine कई तरह की आती है।

आप इसमे अपने बजट के अनुसार मशीन खरीद ( Machine Purchase ) सकते हैं। इसके अलावा आपको Bottles Pack करने के लिए भी एक Machine लेनी होगी।

Business Idea : लेना होगा License

इस Business Idea के लिए आपको Lab से Feed Water Test Report, भारतीय मानक ब्यूरो ( Indian Standards Bureau, BIS ) से ISI Certification और

स्थानीय प्रदूषण बोर्ड कार्यालय से प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र ( Pollution Control Certificate ) लेने की जरूरत होगी। इसके अलावा भी Water Plant लगाने के लिए आपको

स्थानीय प्रशासन से विक्रेता Licence लेना होगा। वहीं अपने राज्य के स्वास्थ्य विभाग से भी व्यवसाय परमिट भी प्राप्त करना होगा।

इसके बाद आपको अपनी Company को Register कराने के साथ व्यवसाय के GST Registration के लिए आवेदन करना होगा।

Business Idea : कितना होगा मुनाफ़ा?

यदि आप बोतलबंद पानी का बिजनेस ( Bottled Water Business ) शुरू करते हैं तो आप इससे अधिक मुनाफ़ा कमा सकते हैं।

इसमें 1 लीटर की एक बोतल की लागत को देखा जाए तो सभी खर्चे मिलाकर अधिकतम 3-4 रुपये तक आती हैं। और वहीं Market में इसकी Wholesale Sales 6-7 रुपये में होती है।

इस प्रकार एक बोतल पर आपको प्रत्येक Bottle पर कम से कम 3 रुपये का मुनाफा आसानी से मिलेगा।

यदि एक दिन में 2000 Liter पानी की Supply करते हैं तो कम से कम 6000 रुपये का मुनाफा हो जाएगा।

WhatsApp Link : Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.