HomeBusinessBusiness Idea: गांव में शुरू करें...

Business Idea: गांव में शुरू करें यह बिजनेस, कम निवेश, थोड़ी मेहनत, ताबड़तोड़ होगी कमाई

SHARE

Business Idea for Village : आपको अगर लगता है कि Job से बेहतर Business से पैसा कमाया जा सकता है पर छोटे जगह या गांव में रहने के कारण ये सुनिश्चित नहीं

कर पा रहे है तो ये बिजनेस आइडिया(Business Idea) आपके लिए है. हम आप को बता दें कि, इस Business में न अधिक लागत है न लंबी-चौड़ी जगह की जरूरत है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यह Business शहर के बजाय गांव में भी शुरू किया किया जा सकता है जो की तेज़ी से चलेगा और हैरान करने वाली कमाई भी होगी। इस Business से जुड़ी सभी जानकारी देते हुए हम आपको बताएंगे कि

यह भी पढ़े :  PM Ujjwala Yojana LPG List 2023 – उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट जारी, यहां देखे लिस्ट में अपना नाम

खाने के तेल (Edible Oil) की मांग हमेशा ही बनी रहती है. गांवों और शहरों में यह बहुत बिकता है यही कारण है कि गांव हो या शहर इस

Business के सफल होने की गारंटी है. एक छोटी ऑयल मिल (Oil Mill) लगाकर काम की शुरुआत कर सकते है.

बीते कुछ सालों में सरसों, मूंगफली और सोयाबीन आदि का तेल निकालने के लिए बड़ी मशीनें इस्तमाल की जाती थी जिससे लागत का खर्चा बहोत होता था पर,

अब यही छोटी मशीनें के इस्तेमाल से लागत कम आता है. एक सामान्य कमरे में इन्हे लगाकर Business की शुरुआत की जा सकती हैं.

यह भी पढ़े :  Bijli Bill Kam Karne Ke Upay: भारी Bijli Bill से बचने के लिए करें ये उपाय!

Business Idea for Village : Business कैसे करे

खाने का तेल बनाने के Business को शुरू करने के लिए आपको चाहिए होगा

मशीन (तेल निकालने की मशीन)
कमरा (तेल उगाने के लिए) और
फसल (जिन फसलों का आपको तेल निकालना है

बाजार में सरसों, मूंगफली और तिल आदि निकालने की मशीन मिलती है जो बहुत आसानी से तेल निकाल देती है. आप Medium Size की तेल निकालने की मशीन लगा सकते है.

एक Medium Size की बढिया ऑयल एक्सपेलर मशीन (Oil Expeller Machine) 2 लाख रुपये मे आ जाती है.

इसके साथ 2 लाख रुपये कच्चा माल़ खरीदने, Packing Material लेने पर खर्च हो जातें है. कुल मिलाकर 4 लाख रुपये में काम की शुरुआत हो जायेगी.

यह भी पढ़े :  Business Idea: ATM के जरिए भी कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए किन शर्तों को पूर करना होगा?

अगर गांव में Mini Oil Mill लगाते हैं तो एक और फायदा यह होगा कि फसल जैसे सरसों, मूंगफली आदि किसानों से खरीद पाएंगे और बाजार

की तुलना में कम खर्चा होगा सकेंगे. सीधे किसान से फसल लेने पर बाजार की बजाय कम पैसे खर्चने होंगे.

Business Idea for Village : कमाई कितनी होगी?

सरसों, तिल और मूंगफली का तेल बेच कर आप शानदार कमाई कर सकते हैं. तेल को बाजार तक पहुंचाने और बेचने के लिए काउंटर (Counter) लगा सकते है

और ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) का भी सहारा ले सकते हैं. गांव में रिफाइन तेल (रिफाइन Oil)की बजाय सरसों के तेल का इस्तेमाल अधिक करते हैं जिससे आपके माल की अधिक खपत रहेगी.

Links

Telegram Group Cilck Here
Internal Links Cilck Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.