HomeBusinessBusiness Idea: रेलवे के साथ मिलकर...

Business Idea: रेलवे के साथ मिलकर शुरू करें बिजनेस, कस्टमर्स की कभी नहीं आएगी कमी

SHARE

Business Idea: आप रेलवे के साथ अगर मिलकर Business शुरू करना चाहते हैं तो हम आप सभी को एक Best Business Idea दे रहे हैं. आपने Railway Stations पर लगी दुकानों को देखा ही होगा।

आप भी अपने नजदीकी Railway Stations पर इसी तरह की दुकान खोल सकते हैं। Railway Stations पर चौबीसों घंटे लोगों की चहल पहल बनी रहती है जिससे आपकी दुकान पर भी Customers की कमी नहीं आएगी।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

यह भी पढ़े :  Business Idea: ATM के जरिए भी कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए किन शर्तों को पूर करना होगा?
Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

हम आप सभी को बता दें कि, किसी भी Railway Stations पर दुकान खोलने के लिए आपको Railway के टेंडर लेने का Process को पूरा करना होता है.

आप को हम बताएंगे कि Railway का टेंडर आपको कैसे मिल सकता है और आप कैसे Railway Stations पर अपनी दुकान खोल सकते हैं।

क्या होता है प्रोसेस?

Railway Stations पर दुकान खोलने के लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि आप किस तरह की दुकान खोलना चाहते हैं।इसके बाद IRCTC की Website पर जाकर

जिस तरह की दुकान खोलनी है, उसके लिए पात्रता चेक करनी होगी। हम आप सभी को बता दें कि, Railway Stations पर आप Book Stall, Tea Stall, Food Stall, News Paper Stall या किसी अन्य दुकान खोल सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Business Idea: गर्मी के सीजन में सबका पसंदीदा है ये चीज, बिजनेस शुरू कर करें तगड़ी कमाई

इन Documents की होगी जरूरत

Railway Stations पर दुकान खोलने के लिए आपको कुछ Documents की जरूरत पड़ेगी जिनमें Aadhar Card, PAN Card, Passport, Voter ID Card, Bank Details आदि शामिल हैं।

हम आप सभी को बता दें कि, Railway Stations पर खुलने वाली दुकानों के लिए Railway शुल्क वसूल करता है। यह आपकी

दुकान की साइज और जगह से निर्धारित किया जाता है। इसमें आपको 40 हजार से 3 लाख रुपये तक का शुल्क देना पड़ सकता है.

टेंडर लेने के लिए क्या करना होगा?

Railway Stations पर दुकान खोलने के लिए आपको Railway के टेंडर के बारे में पता करना होगा. IRCTC की Website पर जाकर आप Check कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  PM Ujjwala Yojana LPG List 2023 – उज्ज्वला योजना बीपीएल न्यू लिस्ट जारी, यहां देखे लिस्ट में अपना नाम

कि जिस Railway Stations पर आप दुकान खोलना चाहते हैं उसके लिए Railway ने कोई टेंडर निकाला है या नहीं. अगर टेंडर निकला हुआ है तो

आपको Railway के Zonal Office या DRS Office में जाकर Form भरकर जमा करना होगा। यहां आपके द्वारा Form में दी गई जानकारी को Railway verify करता है। इसके बाद आपको टेंडर जारी कर दिया जाता है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.