HomeBusinessBusiness Idea: पुराने हो चुके सामान...

Business Idea: पुराने हो चुके सामान से शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, बिना किसी निवेश के कमाएं लाखों, जाने कैसे

SHARE

Business Idea: आप अगर अपने नौकरी से परेशान हैं और अपना Business करने का सोच रहे हैं तो आज हम आप सभी लिए एक शानदार Business Idea लेकर आए हैं।

इस Business की खास बात है कि आप इसे बेहद कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं पुराना सामान बेचने का Business के बारे में।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

अगर आपके भी घर में कोई दुकान या Store Room है तो आप बिना पैसे खर्च इसे शुरू कर सकते हैं और इस Business को शुरू करना भी बेहद आसान है।

आज के इस महंगाई के दौड़ में यह Business कम निवेश में अच्छा मुनाफा देने वाला शानदार Business है.

Business Idea: ऐसे करें शुरू

इस Business को शुरू करने के लिए आपको एक Thrift Store खोलना होगा। इसमें लोगों के घरों में पड़ा सामान किसी Use का नहीं है वो अपना सामान आपको दे जाएंगे

और अगर आपके Store में उनके Use का कोई सामान है तो वो आपके Store से खरीद लेंगे। इससे कम कमाने वाले लोगों की सहायता हो जायेगी और नया सामान बनाने में जो कार्बन उत्सर्जन होता है उसमें भी रोक लगेगी।

Business Idea: अपने स्टोर पर रखें इस तरह के सामान

आप अपने Store में ऐसे सामान रखें जो रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हों। जैसे लोग अपने घर के लिए कोई सामान खरीदते हैं पर कई बार वो उन्हें पसंद नहीं आता है तो वे दूसरा खरीद लेते हैं।

ऐसे में वो स्टोर रूम में उस सामान को रखे देते हैं या कबाड़ वाले को बेच देते हैं कबाड़ वाले उन्हें सामान का बहुत कम पैसा देते है. ऐसे में आप उनका सामान अपने Store पर रखवा लें।

इसके बाद आप उस सामान में अपना Commission जोड़कर प्राइस टैग लगाकर रख दें। जब आपके Store से वो समान बिक जाए तो उसके पैसे देकर अपना Commission अपने पास रख लें.

इस तरह से आप अपने Store पर Gas Stove, Cooler, Fan, Smart TV, Mobile, Geyser, Study Lamp जैसे रोजमर्रा के सामान बेच कर ज्यादा सेमुनाफा कमा सकते हैं।

Business Idea: कितनी होगी कमाई ?

इस Business में आपको घाटा होने का भी संभावना बेहद कम हैं।आपकी Profit इस बात पर निर्भर होगी कि उस Product की Demand और आपकी दुकान में कितनी जगह घेरता है?

कितने दिन से सामान स्टोर में रखा है। आप उसके हिसाब से किराया जोड़ सकते हैं फिर आप इसी आधार पर अपना कमीशन तय करें.

आप यह कमीशन कम से कम 25 फीसदी रखें। आपने जितना ज्यादा दिन सामान अपने Store में रखा है आप उसका किराया जोड़कर डबल मुनाफा कमा सकते हैं।

WhatsApp Link Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.