Business Idea: अगर आपने बिजनेस करना चाहते है तो सबसे पहले आपके आपके पास बेहतरीन Business Idea होना चाहिए।उन विकल्पों में एक है सरसों के तेल का बिजनेस,
जो हर घर की जरूरत है. हर घर के किचन में सरसों का तेल होता ही है। इनसे ही सब्जी, पराठे और दूसरे जरूरी व्यंजन बनाए जाते हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इसलिए अगर आप इसका Business करते हैं तो ये लंबे समय तक आपको मुनाफा देगा।
सरसों के तेल का है बेहतरीन Business Idea
आपने गांव में देखा होगा कि सरसों के बीच से तेल निकाला जाता है। इस काम की शुरुआत छोटे स्तर से भी की जा सकती है। इसे लगाने के लिए आपको Oil Expeller Machine खरीदनी होगी।
इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। इसके बाद Oil मिल खोलने के लिए आपको FSSAI से License लेना होगा.
इसका Registration कराना जरूरी है। सभी प्रक्रिया के बाद पूरा Set-up लगाने में 3 से 4 लाख रुपये का खर्चा आता है। फिलहाल इसी लेवल पर आपको काम करना चाहिए और जब काम बड़ा हो जाए तो बड़ा सेटअप भी लगाया जा सकता है।
Business बढ़ाने के लिए करें Online Marketing
तेल को Market में पहुंचाने के लिए Offline Marketing के साथ आपको Online Marketing भी करनी चाहिए. टीन या बोतलों में पैक करके बेचने पर Response अच्छा आएगा.
एक बार आपको इस Business में निवेश करना होगा लेकिन अगर आपका तेल मार्केट में जम गया तो बस कमाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
सही तरीके से सब कुछ किया जाए तो कुछ ही महीनों में आपकी लाागत निकल सकती है। इस Business में घाटा होने की संभावना कम होती है क्योंकि सरसों के तेल की जरूरत हर इंसान की Demand है.
सभी Festival और आम जरुरत को पूरा करने के लिए सरसों के तेल की जरूरत होती है।
Watsapp Link | Cilkc Hear |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |