Business Idea : यदि आप भी किसी एक ऐसे Business की तलाश में हैं जिसमें की कम निवेश Low Investment Business ) करके ज्यादा से ज्यादा
मुनाफा कमाया जा सके तो, आज हम आपको एक बेहतरीन Business Idea दे रहे हैं। जिससे आप इस बिजनेस में आप बेहद कम निवेश
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
यानी Low Investment में लाखों रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रजनीगंधा के फूलों की खेती ( Cultivation of Tuberose Flowers ) के बारे में,
रजनीगंधा का फूल ( Tuberose Tlower ) बहुत से औषधीय गुणों से यह भरपूर होता है। इसके साथ ही सुगंधित पुष्पों में Tuberose का अपना एक अलग स्थान है।
रजनीगंधा के फूल ( Tuberose Tlower ) लंबे समय तक सुगंधित और ताजा बने रहते हैं। इसलिए इसकी Demand बाजार में बहुत ही अधिक है।
तो ऐसे में आप इसकी खेती ( Cultivation of Tuberose Flowers ) कर खूब मुनाफा कमा सकते हैं।
आपको जानकारी दें कि रजनीगंधा यानी Polocanthus Tuberose Linn की उत्पत्ति मैक्सिको देश में हुई है। यह फूल Amaryllidaceae कुल का पौधा है।
Business idea : भारत के इन राज्यों में की जाती है इसकी खेती
रजनीगंधा की खेती ( Cultivation of Tuberose ) India के West Bengal, Karnataka, Tamil Nadu, Maharashtra, Uttar Pradesh सहित
एवं अन्य राज्यों में भी बेहतरीन तरीके से की जाती है। वहीं इसकी ( Business ide ) खेती किसी भी जलवायु में कर सकते हैं। बता दें कि इसकी खेती उस जगह पर बेहतर होगी।
जहां जल निकासी ( Water Evacuation ) की बेहतर व्यवस्था हो, यदि जल निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं है तो इसकी कंद सड़ जाएगी और फसल का बहुत नुकसान हो जाएगा।
Business idea : नेचुरल खाद का करें इस्तेमाल
जानकारी दें की Business Idea में अच्छी फसल के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में 6-8 Trolley गोबर की अच्छी खाद डालें।
साथ ही आप NPK या DAP जैसे उर्वरक का भी इसमे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी ( Cultivation of Tuberose, Business Idea) खेती आलू की तरह कंद से होती है
और एक एकड़ में करीब 20000 कंद लगते हैं। आपको ध्यान रहे कि हमेशा ताजे, अच्छे और बड़े कंद लगाएं, जिससे फूलों की खेती में आपको अच्छी पैदावार मिल सके।
Business idea : जानें, कितनी होगी कमाई ?
बता दें कि यदि आप एक एकड़ ज़मीन में रजनीगंधा के फूल की खेती ( Cultivation of Tuberose Flower ) करते हैं तो रजनीगंधा के फूल की करीब1 Million Stick मिलते हैं।
इन्हें आप अपने आस-पास की फूल मंडियों में भी बेच सकते हैं। यदि नजदीक में कोई बड़ा मंदिर, फूल की दुकानें, शादी घर आदि हों तो वहां से आपको फूल के और अच्छे दाम मिल सकते हैं।
वहीं रजनीगंधा का एक फूल 1.5 से 8 रुपये तक में बिकता है, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि मांग कितनी है और इसकी सप्लाई कितनी हो रही है।
यानी आप एक एकड़ में रजनीगंधा के फूलों की खेती ( Cultivation of Tuberose Flowers ) से ही करीब 1.5 Lakh रुपये से 6 Lakh रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
Business idea : इन चीजों में होता है इस्तेमाल
आपको बता दें कि पूरे Indai में रजनीगंधा के फूलों की खेती करीब 20 Thousand Hectare Area में हो रही है।
वहीं France, Italy, South Africa, America आदि देशों में भी इसकी खेती की बड़े पैमाने पर की जाती है।
रजनीगंधा के फूल अपनी महक के कारण काफी ज्यादा सभी देशों में प्रचलित हैं। इनका इस्तेमाल बुक्के, माला, बालों में लगाने के लिए और शादी-विवाह
में सजावट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसका उपयोग Perfume बनाने में भी किया जाता है।
आपको बता दें कि रजनीगंधा की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अब ऐसे में आप इस Business Idea से मोटी कमाई कर सकते हैं।
WhatsApp Link :- Click Here
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |