Netflix, Amazon Prime का Subscription खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप Jio SIM खरीद सकते हैं. इसमें आपको OTT Subscription बिल्कुल Free मिल रहा है.
Netflix – Amazon Prime Free Subscription: कोरोना काल के बाद से OTT Platform का Use काफी ज्यादा हो गया है। यदि आप भी Netflix, Amazon Prime या Disney+Hotstar का Subscription लेना चाहते हैं तो,
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आपको थोड़ा सा रुक जाना चाहिए. क्योंकि इसका Subscription बिल्कुल ही फ्री मिल रहा है.
लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजें करना जरूरी है. इसके बाद ही इसका सब्सक्रिप्शन हासिल किया जा सकता है.
Jio 599 Postpaid Plan-
Jio 599 Postpaid Plan आपके लिए सबसे Best साबित हो सकता है. क्योंकि इस प्लान में आपको सबसे बेहतर सुविधाएं मिल सकती हैं.
इस Plan में Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar का Subscription बिल्कुल फ्री दी जा रही है. इस Plan को लेने के बाद कंपनी 100 Data भी Provide करती है.
ये डाटा 100GB Rollover के साथ आता है. इसकी खासियत की बात करें तो इसमें Unlimited Calling और SMS की सुविधाएं भी मिलती हैं.
Jio 799 Postpaid Plan-
Jio 799 Postpaid Plan भी आपको काफी बेहतर साबित हो सकता है. इसमें Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar का Subscription मिलता है.
इस Plan में 150GB Data भी मिलता है. ये प्लान Unlimited Voice Calls और SMS की सुविधा भी Provide करती है.
इसमें Family के लिए 2 Additional SIM दी जाती है. इस प्लान की खासियत है कि इसमें भी 200GB तक Data Rollover दिया जाता है.
Jio 999 Postpaid Plan-
Jio 999 Postpaid Plan भी कई सुविधाओं के साथ आपको मिलता है. इसमें 200GB Internet Data दिया जाता है. साथ ही में इसमें Unlimited Calls और SMS की सुविधा दी जाती है.
इसमें Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का फ्री Subscription दिया जाता है. ये 500 Data Rollover की सुविधा के साथ आता है.
इसमें Family Plan के साथ 3 Additional Sim भी आपको Provide की जाती हैं. यदि आप भी फ्री Netflix and Amazon Prime खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं,
तो आप इस Plan को ले सकते हैं. ये सबसे ज्यादा बिकने वाले Plan की लिस्ट में शामिल हो गया है.