Golden price today: सोने में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में ही जबरदस्त उछाल आया है।
America में महंगाई के राहत भर आंकड़ों के चलते डॉलर लुढ़क गया है, जिससे सोने ने सुनहरी उछाल को ली है। वहीं, चांदी भी चमक उठी है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
अब Wedding Season शुरू होते ही गहना खरीदना लगातार महंगा होता ही जा रहा है।
Goldकी कीमत कई हफ्तों में ही ऊंचाई पर पहुंच गया है। Market में सोने की कीमत 52,000 रुपये तक पहुंच गई है।
MCX पर गोल्ड Future ने शुक्रवार को 202 रुपये या 0.39% की तेजी लेकर 52,311 रुपये पर आया था।
वहीं, पर Silver Future 292 रुपये या 0.47% की तेजी के साथ 61,619 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में जबरदस्त तेजी आई है। US Gold में कल 20.50 डॉलर या 1.17% की तेजी के साथ 1,774.20 पर पहुंच गया था।
वहीं, Silver 0.035 डॉलर या 0.16% की गिरावट के साथ 21.667 डॉलर प्रति औंस पर था।
सर्राफा बाजार में क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट
अब देख लेते हैं कि Gold के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं।
Gold Jewellery Retail Selling Rate
– Fine Gold (999)- 5,228
– 22 KT- 5,103
– 20 KT- 4,553
– 18 KT- 4,235
– 14 KT- 3,372
– Silver (999)- 61,354
IBJA के कल के Closing Rate
– 999- 52,281 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 52,072
– 916- 47,889
– 750- 39,211
– 585- 30,584
– Silver- 61,354
Gold के ये Rate प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें GST और Making Charge नहीं जोड़ा गया है।
वायदा बाजार में कैसा रहा Business
कल भारतीय वायदा बाजार में मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली करने से
Saturday को सोने का वायदा भाव 373 रुपये की तेजी के साथ 52,482 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
Multi Commodity Exchange में सोने का December contract 373 रुपये या 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ
52,482 रुपये प्रति 10 ग्राम पर Business कर रहा था। इसमें 7,962 लॉट के लिये यह कारोबार हुआ।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |