Hindi News Career Chhapra Rojgar Mela 13 March 2024 : 10वीं / 12वीं / ITI पास के लिए 13 मार्च 2024 को लगेगा रोजगार मेला

Chhapra Rojgar Mela 13 March 2024 : 10वीं / 12वीं / ITI पास के लिए 13 मार्च 2024 को लगेगा रोजगार मेला

6 September 2024, 03:16 AM | By SK Jain

Chhapra Rojgar Mela 13 March 2024 : 13 मार्च 2024 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक Chhapra Rojgar Mela लगाया जाएगा.

Chhapra Rojgar Mela 13 March 2024 : बिहार में नौकरी (Bihar Government Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नीतीश सरकार नया अवसर लेकर आ रही है. दरअसल, छपरा में 13 मार्च को Chapra Job Camp लग रहा है. श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा ये कैंप लगा रहा है.

Chhapra Job Camp - Full Details

आपको बताते चलें की छपरा जॉब कैंप 13 मार्च 2024 को सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा.

Chhapra Job Fair - Post Details

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया की छपरा रोजगार मेला 2024 में Operator, Quality Assurance Inspector और Helper पद के लिए नेहा एंटरप्राइजेज नियोक्ता कंपनी भाग लेगी.

Chhapra Job Camp - Eligibility Criteria

Post Eligibility Criteria Age Limit Salary Job Posting
ऑपरेटर दसवीं, 12वीं एवं आईटीआई पास  18 से 35 वर्ष 20000 से लेकर 21000 प्रतिमाह अहमदाबाद गुजरात
हेल्पर नन मैट्रिक / 10वीं *** 18000 से 19000 प्रतिमाह अहमदाबाद गुजरात
क्वालिटी एश्योरेंस इंस्पेक्टर आईटीआई *** 20000 से 21000 प्रतिमाह ***

Chhapra Rojgar Mela 2024- Required Documents

छपरा रोजगार शिविर आ रहे युवाओं को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड साथ लाना जरूरी होगा.

Chhapra Job Fair 2024- Registration Process

अभ्यर्थियों का छपरा जिला नियोजनालय दफ्तर में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. या फिर अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में संपर्क कर सकते हैं