Darbhanga Rojgar Mela 18 March 2024 : 18 मार्च को दरभंगा में लगेगा रोजगार मेला, इतने पदों पर होगी बहाली
Darbhanga Rojgar Mela 18 March 2024 : बिहार श्रम संसाधन विभाग द्वारा 18 मार्च को दरभंगा में जॉब कैंप लगाया जाएगा. सोनाटा फायनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 12वीं पास युवाओं को 150 पदों पर नौकरी देने के लिए आ रही है.
Darbhanga Rojgar Mela 18 March 2024 : बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, दरभंगा जिले में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन होगा. इसका आयोजन ITI Campus Ramnagar Laheriasarai में होगा.
Darbhanga Rojgar Mela - Eligibility Criteria
रोजगार मेले का आयोजन 18 March 2024 को होगा. इसमें Sonata Finance Private Limited Company शामिल होंगी. इस मेला में 12वीं पास 18 से 28 साल तक के युवा भाग ले सकते हैं.
Darbhanga Job Fair - Vacancy Details
जॉब कैंप 11 बजे शुरू होगा जो दोपहर 3 तक चलेगा. कंपनी इस कैंप में 150 युवाओं नौकरी देगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. Direct Interview से सलेक्शन होगा.
ये भी पढ़ें : Bihar Police SI Mains Result 2024
Darbhanga Job Camp- Salary
इस जॉब शिविर में बिजनेस रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए चुने जाएंगे. चयनित युवाओं को 15000 से 18000 तक की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा मुफ्त आवास, इंसेंटिव सहित फ्यूल खर्च प्रतिमाह मिलेगा.
Darbhanga Rojgar Mela- Posting Details
आपको बताते चलें चुने गए लोगों को बिहार के दरभंगा, मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में पोस्टिंग मिलेगी. साथ ही अभ्यर्थी के पास दो पहिया वाहन और Driving License जरूरी है.
Bihar Job Fair- Required Documents
उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।
ये भी पढ़ें : Bihar Karyalay Parichari New Vacancy 2024
Bihar Job Camp- Registration Process
इस Darbhanga Job Fair में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन जरूरी है. जिनका नहीं हुआ है वो भारत सरकार के www.ncs.gov.in पर जाकर Online Registration कर सकते हैं।