Hindi News Career Samastipur Rojgar Mela 06 March 2024 : 6 मार्च को सुबह 10 बजे से समस्तीपुर में लगेगा रोजगार मेला, जाने जरूरी दिशा-निर्देश

Samastipur Rojgar Mela 06 March 2024 : 6 मार्च को सुबह 10 बजे से समस्तीपुर में लगेगा रोजगार मेला, जाने जरूरी दिशा-निर्देश

6 September 2024, 02:38 AM | By SK Jain

Samastipur Rojgar Mela 06 March 2024 : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. समस्तीपुर जिला नियोजनालय 06 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन करेगा. रोजगार मेला जिला नियोजनालय, समस्तीपुर परिसर में आयोजित किया जाएगा।

Samastipur Rojgar Mela 06 March 2024 : बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरसअल, 06 मार्च को समस्तीपुर जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। कल यानि मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं।

Samastipur Rojgar Mela Date and Time 2024

जिला नियोजनालय द्वारा Samastipur Job Fair 2024 का आयोजन कल 06 मार्च को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक समस्तीपुर जिला नियोजनालय परिसर में किया जा रहा है, इसमें कंपनी मां शांभवी बजाज प्रा. लिमिटेड कंपनी भाग लेंगी।

Samastipur Job Camp 2024 Post Details

आपको बताते चलें की जारी अधिसूचना के अनुसार, मां शांभवी बजाज प्रा. लिमिटेड में फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेली कॉलर, रिसेप्शनिस्ट, अकाउंटेंट के पदों पर बहाली की जाएंगी। (Bihar Job Camp 2024)

Samastipur Rojgar Mela 2024 - जॉब कैंप में भाग लेने के लिए जरूरी दिशा निर्देश

1. समस्तीपुर जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक पास होना जरूरी है।

2. आवेदक को बायोडाटा की 2 प्रतियां लेकर पहुंचना अनिवार्य होगा।

3. जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

4. जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को FORMAL DRESS में ही आना होगा।