HomeIndiaCash Limit at Home: घर में...

Cash Limit at Home: घर में कितना रख सकते हैं कैश? लिमिट तोड़ी तो लगेगा भारी-भरकम जुर्माना, जानें

SHARE

Cash Limit at Home: आवश्यकता के लिए Cash घर में (Cash Limit at Home) तो सभी रखते ही हैं, क्‍योंकि जरूरत के समय में Bank या ATM से तत्‍काल में पैसे निकालना संभव नहीं होता है.

आप सभी भी अपने घर Cash रखते ही हैं, लेकिन कितना कैश आप घर में रख सकते हैं यह आपके पता है. और उससे ज्‍यादा रखने पर Income Tax विभाग क्‍या कार्रवाई कर सकता है। इस बारे में पूरी जानकारी हम आपको देते हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

वैसे तो घर में Cash रखने की सीमा तय नहीं की गई है। Income Tax के नियम के अनुसार आप अपने घर में कितना भी Cash रख सकते हैं,

लेकिन जांच एजेंसी अगर उसे पकड़ लेती है तो आपको उसका सोर्स बताना होगा। अगर आपने उस पैसे को वैध तरीके से कमाया है और उसके लिए

Income Tax Return भरा है तो फिर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप सोर्स नहीं बता पाते हैं तो एजेंसी आपके उपर कार्रवाई करेगी।

Cash Limit at Home: जानिए कब और कितना लगता है जुर्माना

अगर आप कैश का हिसाब नहीं देते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. यदि Income Tax विभाग की ओर से आपके घर पर छापा मारा जाता है और कैश बड़ी संख्या में बरामद होता है।

और आप Cash से जुड़ी जानकारी भी सही से नहीं दे पा रहे हैं, तो फिर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. आपके पास से जितना Cash बरामद होगा

उस Amount का 137% तक Tax लगाया जा सकता है। मतलब है कि आपके पास जितना Cash रखा है वह तो जाएगा ही उसके ऊपर से 37 फीसदी और आपको भरना पड़ेगा।

Cash Limit at Home: इन बातों का भी रखें ध्यान

हम आपको बता दें कि, Bank में एक बार में 50,000 रुपये से ज्यादा की निकासी या जमा पर आपको पैन कार्ड दिखना होगा।

आप खरीदारी के समय 2 लाख से ज्यादा पेमेंट केस में नहीं कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको पैन और आधार दिखाना होगा।

20 लाख रुपये से अधिक एक साल में आप अपने Bank Accounts में कैश Deposit करते हैं, तब भी आपको पैन और आधार बैंक में दिखाने होंगे।

Telegram GroupCilck Here
Internal Links Cilck Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.