HomeCareerCBSE Result: आज जारी नही होगा...

CBSE Result: आज जारी नही होगा सीबीएसई 10वी कक्षा का रिजल्ट, परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

SHARE

CBSE 10th Result 2022: Central Board Of Secondary Education जल्द ही 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा, हालांकि रिजल्ट आज नहीं आ रहा है.

CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि आज 10वीं का रिजल्ट जारी नहीं होगा. 10वीं का रिज़ल्ट Official Website cbseresults.nic.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर जारी होगा.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इन स्टेप्स से देख पाएंगे रिजल्ट:

  1. 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की Official Website cbseresults.nic.in पर जाएं.
  2. दूसरे चरण में वेबसाइट के Home Page पर 10वीं के Term 2 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना Roll no, School Code और Date Of Birth दर्ज करें
  4. अब Submit बटन को दबाएं
  5. आपका Result स्क्रीन पर आ जाएगा
  6. अब इसकी Hard Copy अपने पास रख लें

रिज़ल्ट से संतुष्ट न होने पर क्या करे?

जो छात्र अपने अंको से संतुष्ट (Satisfied) नहीं होंगे, वे Rechecking के लिए आवेदन कर सकेंगे और अपने पेपर की Photocopy प्राप्त कर सकते हैं.

साथ ही वे चाहें तो Improvement परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए Schedule बाद में जारी किया जाएगा.

पिछले साल नही हो पाई थी परीक्षा:

पिछले साल कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थीं और छात्रों को Internal Assessment के आधार पर पास किया गया था.

परीक्षा रद्द करने जैसे हालातों से बचने के लिए ही CBSE ने 2 Term में परीक्षा कराने का फैसला किया था.

बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र ( Academic Session 2021-22) के लिए बोर्ड परीक्षाएं दो सेशन में आयोजित की है.

November-December 2021 में आयोजित CBSE Term -1 बोर्ड परीक्षा, MCQ Format में थी.

वहीं, टर्म 2 परीक्षा में Descriptive और केस -आधारित प्रश्न थे.

बोर्ड ने टर्म 1 के रिजल्ट में केवल छात्रों को पास फेल या एसेंशियल रिपीट की जानकारी दी थी. परीक्षा के Final Result अब टर्म 2 रिजल्ट के साथ जारी किए जाएंगे.

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.