CBSE Class X Result 2022: Central Board Of Secondary Education 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जुलाई महीने के मध्य में घोषित करने की संभावना जताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जून तक कॉपियों की जांच खत्म हो जाएगी एवं मूल्यांकन (Evaluation) भी पूरा हो जाएगा इसके बाद जुलाई के मध्य में CBSE की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाफल (Exam Result) कुछ दिनों के अंतराल में घोषित किया जाएगा.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
CBSE के 10वी कक्षा की कापियों की जांच ज्यादातर स्कूलों में पूरी हो चुकी हैं. इसमें 10वी के Maths, English एवं Science प्रमुख विषय हैं.
कब तक जारी किया जाएगा रिजल्ट:
CBSE 10वीं, 12वीं Board की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं, बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन (Evaluation) परीक्षाओं के साथ ही चल रहा है.
ऐसे में CBSE परीक्षा के बाद 10वी कक्षा के रिजल्ट को लेकर चर्चा हो रही है. Board की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और अब 12वीं का मूल्यांकन कार्य (Evaluation Work) तेजी से किया जा रहा है.
10वीं के रिजल्ट को लेकर कहा जा रहा है कि दसवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्द जारी होने के आसार हैं।
इस वक्त Term 2 की Answer Sheets चेक की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, 10वीं की कॉपियों की जांच 20 जून तक पूरी होने की उम्मीद है, जिसके बाद cbseresults.nic.in पर इसी माह Result जारी किया जा सकता है.
हालांकि अभी CBSE की तरफ से रिजल्ट को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इस बार दो चरणों में ली गई थी परीक्षा:
आपको बता दें, इस साल, CBSE ने पहली बार 10वीं और कक्षा 12वीं की फाइल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी.
Term -1 की परीक्षा November-December 2021 में आयोजित की गई थी और उसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. छात्र Term 1 का Result स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं.
Term 2 की परीक्षा 26 April से शुरू की गई थी, कक्षा 10 की परीक्षा 24 May को ख़त्म हो गई थी और कक्षा 12 की परीक्षा 15 June को.
विभिन्न विषयों (Various Subjects) में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को दर्शाने वाले Term-1 के परिणाम घोषित कर दिए गए थे.
अंतिम परिणाम जिसमें अन्य डीटेल्स के साथ योग्यता (Qualification) की स्थिति का विवरण होगा, वो जल्द ही जारी किया जाएगा.