HomeCareerBihar Forest Guard Final Result 2022:...

Bihar Forest Guard Final Result 2022: बिहार फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां करे चेक

SHARE

Bihar Forest Guard Final Result 2022: Central Selection Board Of Constable (CSBC) की ओर से आयोजित Bihar Forest Guard और Forester भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

ऐसे में जो उम्मीदवार (Candidates) इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो Official Website csbc.bih.nic.in पर जाकर अपना Result चेक कर सकते है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

इस वैकेंसी के माध्यम से Bihar Police के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड के 484 और 236 पदों पर भर्तियां होनी थी, इसमें कुल 606 अभ्यर्थियों (Candidates) का चयन हुआ है।

बता दें कि इस वैकेंसी के लिए Final Selection का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था, यह वैकेंसी 27 जुलाई 2020 को जारी हुई थी.

जारी हो चुके रिजल्ट:

Bihar Forester & Forest Guard 2022 के पदों पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2020 तक मांगे गए थे, इसके लिए Prelims Exam का आयोजन 16 दिसंबर और 20 दिसंबर 2020 को हुआ था।

इसके रिजल्ट, 19 अप्रैल 2021 को जारी हुए थे. बता दें कि, इस वैकेंसी के लिए PET यानी Physical Eligblity Test का आयोजन 18 दिसंबर 2021 को हुआ था, अब Website पर फाइनल रिजल्ट जारी हो गए हैं।

ऐसे देखे रिज़ल्ट:

  1. रिज़ल्ट देखने के लिए सबसे पहले Official Website csbc.bih.nic.in पर जाएं
  2. वेबसाइट के Home Page पर Bihar Police के सेक्शन पर जाएं
  3. इसमें Forest Department पर क्लिक करे
  4. अब For the Bihar Police CSBC Forest Guard Final Result 2022 के लिंक पर क्लिक करे
  5. इसमें Download CSBC Forest Guard Result पर जाएं
  6. अब Selected Candidates का PDF फाइल खुल जाएगा
  7. इसमें आप अपने Roll number की मदद से रिजल्ट को चेक कर सकते हैं

फाइनल सिलेक्शन:

Central Selection Board of Constable (CSBC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Forest Guard और Forester के पदों पर क्रमशः 484 और 236 पदों पर Vacancy जारी कि गई थीं।

इसमें Forest Guard भर्ती के लिए 474 योग्य कैंडिडेट्स का और Forester के लिए 232 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. फॉरेस्टर भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों में 74 महिलाएं तथा 158 पुरुष हैं. सभी पात्र महिला अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है।

Forest Guard Result:Click Here
Forester Result:Click Here

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.