HomeBusinessBusiness Idea: 50000 रुपये में घर...

Business Idea: 50000 रुपये में घर पर ही शुरू हो जाएगा यह ब‍िजनेस, मार्केट में है जबरदस्‍त ड‍िमांड

Chips Business Idea: आज के समय में लोगो को च‍िप्‍स खूब पसंद आ रहे हैं. आलू के Chips की Demand अब Evergreen हो गई है.

Market में Chips की Demand होने के कारण Supply कर पाना भी मुश्‍क‍िल हो जाता है. 5 रुपये से शुरू होने वाले Chips के Package 50 से 100 रुपये तक म‍िल जाता है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यह भी पढ़े :  Aawas Yojana Online List: नई लिस्ट हुई जारी, फटाफट ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

Chips के Business में आप कम न‍िवेश करके अच्‍छी खांसी कमाई कर सकते हैं।

Market में Chips छोटे और बड़े सभी आकार के Players बाजार में काम कर रहे हैं। आज कल Chips की Demand द‍िन पर द‍िन बढ़ रही है और न‍िर्माता इस Demand को पूरा नहीं कर पा रहे।

अगर आप भी इस Business को शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको पहले Ouality का ध्‍यान रखना होगा।

इस Chips के Business में शुरुआती दिनों में Investment भी अधिक नहीं करना पड़ता है। Chips बनाने की छोटी Machine आपको 30 से 35 हजार रुपये में म‍िल जाएगी।

इसके अलावा आपको एक Packing Machine लेने की भी जरूरत होगी। मशीन के बिना आप 50 हजार या इससे भी कम पैसों में काम शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Business Idea: नौकरी छोड़ शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

पर दोनों ही Machine लेने पर आपकी लागत बढ़ेगी। आप शुरुआत में ब‍िना Machine के काम शुरू करके ट्रायल भी कर सकते हैं।

आप इस काम को अपने घर में छोटी जगह या कमरे से ही शुरू कर सकते हैं। कच्‍चे सामान के तौर पर आपको अच्‍छी क्‍वाल‍िटी के आलू, नमक, चाट मसाला, म‍िर्च पाउडर, तेल और बेक‍िंग सोडा आद‍ि की जरूरत पड़ेगी।

आप मददत के ल‍िए पर‍िवार के सदस्‍यों की सहायता ले सकते हैं या फ‍िर स्‍टॉफ भी हायर कर सकते हैं।

Chips के Business को शुरू करने के ल‍िए आपको अपने Product को बाजार में उतारने से पहले Registration कराना होगा.

यह भी पढ़े :  Bihar Board 10th Result Updates : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च से पहले होगा जारी, बोर्ड के अधिकारी ने किया कन्फर्म

पहले आपको MSME के अंतर्गत Registration कराना होगा। इसके बाद Trade License लेने की जरूरत होगी।

इसके अलावा आपको Company या Company के नाम से Bank Account, PAN Card, GST Number लेना होगा।

खाद्य व‍िभाग से उत्‍पाद का परीक्षण कराने के बाद आप FSSAI का License ले सकते हैं।

शुरुआत में आप अपने प्रोडक्‍ट को बाजार में उतारकर Social Media आद‍ि के जर‍िये प्रमोश कर सकते हैं.

मांग बढ़ने पर आप कारोबार को बढ़ा सकते हैं. ड‍िमांड ज्‍यादा बढ़ने पर आप मशीन भी खरीद सकते हैं।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.