MTNL का 225 रुपये का Plan Lifetime Validity के साथ आता है. इसमें Users को कई अन्य Benefits भी दिए जाते हैं. यह Plan Airtel, Jio, Vi और यहां तक की BSNL को भी कड़ी टक्कर देता है. तो आएये जानते हैं Company के इस Plan के बारे में विस्तार से.
नई दिल्ली MTNL Lifetime Validity Plan :
Telecom Company, MTNL निजी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक Plan उपलब्ध करा रही है. इसी तरह का एक Plan 225 रुपये का है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इस Plan की सबसे खास बात यह है कि इसकी वैधता एक दिन, एक महीने या एक वर्ष की नहीं बल्कि पूरी जिंदगीभर की है. जी हां,आपने सही सुना MTNL का 225 रुपये का Plan Lifetime Validity के साथ आता है.
इसमें Users को कई सारे अन्य Benefits भी मिलते हैं. यह Plan Airtel, Jio, Vi और यहां तक की BSNL को भी कड़ी टक्कर देता है. तो आइये जानते हैं कंपनी के इस Plan के बारे में.
MTNL Rs 225 Plan :
इस Plan की कीमत मात्र 225 रुपये है. इसमें Users को पूरे100 Minutes दिए जा रहे हैं. इसमें Users को SIM और Account की वैधता Lifetime तक की है.
Voice Calling की अगर हम बात करें तो आपको 2 पैसा प्रति सेकेंड की दर से Charge देना पड़ेगा. इसी तरह से 60 पैसे प्रति मिनट की दर से Video Calling का Charge देना पड़ेगा।
SMS की हम बात करें तो Local SMS के लिए 50 पैसे प्रतिम SMS, 1.50 रुपये प्रति SMS और 4 रुपये देने होंगे 5 SMS के लिए. Data की बात करें तो प्रति MB 3 पैसा का चार्ज देना पड़ेगा.
Airtel, Jio, Vi और BSNL को कड़ी टक्कर:
निजी टेलिकॉम कंपनियां Airtel, Jio, Vi समेत सरकारी Company BSNL को भी MTNL का ये Plan कड़ी टक्कर देता है. क्योंकि इनमें से किसी भी Company के पास इस तरह का कोई भी Plan उपलब्ध नहीं है.
क्या आप जानते हैं कि इनमें से कोई भी Company Lifetime वैधता वाला Plan नहीं देती है. ऐसे में MTNL का यह Plan Users को बेहद ही पसंद आ सकता है. आप MTNL को Secondary Sim के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.