Free Ration: कोरोना काल के बाद सरकार (Government) ने लोगों को फ्री राशन देना शुरू कर दिया था.
केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से इसे PM Garib Kalyan Anna Yojana (PM-GKAY) का नाम दिया गया था.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास Ration Card होना अनिवार्य होता है. साथ ही साथ आप Aadhar Card से भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं,
अगर आपको कुछ राशन नहीं मिलता है तो आप आसानी से इसकी Complain ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
कैसे करे शिकायत:
अगर आपको राशन नही मिलता है तो आप ऑनलाइन शिकायत Website और Email से भी कर सकते हैं. साथ ही शिकायत करने के लिए Helpline Number भी दिया जाता है.
आप इन जगहों पर जाकर आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. E-Mail से शिकायत करने के लिए आपको अपनी शिकायत लिखनी होगी,
इसमें आप अपना Ration Card Number के साथ Ration Depo का भी नाम दर्ज करना होगा. दोनों ही जानकारी Verification के लिए दी जाती हैं.
ईमेल से कैसे करे शिकायत:
E-Mail से Complain करने के लिए आपको [email protected] पर Mail ड्रॉप करना होगा. ये मेल Delhi Ration Card Holder ही कर सकते हैं.
Delhi Government द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठाने के लिए ही इस पर शिकायत की जा सकती है साथ ही Official Website (http://fs.delhigovt.nic.in) पर भी शिकायत दर्ज़ की जा सकती है.
टोल फ्री नंबर पर भी कर सकते हैं शिकयत:
Delhi Government की तरफ से इसको लेकर Helpline Number भी दिया जाता है. Toll Free Number पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको (1800110841) पर फोन करना होगा.
साथ ही Office Adress पर जाकर भी शिकायत की जा सकती है, बता दें, राशन ब्लैक करने की शिकायत भी इन्हीं Numbers पर हो सकती है.
दिल्ली सरकार की वेबसाइट से आप Office Adress भी हासिल कर सकते हैं.