IRCTC Train Ticket Booking: Ticket करवाने से पहले आपको कुछ चीजों का खास कर के ध्यान रखना होता है.
अब कई बार एक छोटी-सी गलती से आपको Confirmed Train Ticket नहीं मिल पाती है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिससे आपको हर बार Confirm Train Ticket मिल जाएगा.
यदि आप भी Tatkal Ticket Booking करवाने जा रहे हैं तो आपको भी यही तरीका जरूर ही अपनाना चाहिए.
Tatkal Ticket Booking Timing
IRCTC से Tatkal Ticket Booking करवाते समय सबसे जरूरी होती है Timing! यही वजह है कि आपको Timing का खास ध्यान रखना चाहिए.
Tatkal Ticket Booking शुरू होने से पहले ही आपको Online करके बैठ जाना चाहिए. इससे पहले आपको Travel List तैयार कर लेनी चाहिए.
Travel List का सीधा सा फायदा होता है कि तत्काल बुकिंग शुरू होने के बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होती है.
एक बार Ticket Booking शुरू होने के बाद सिर्फ आपको Travel List पर Click करना होगा.
IRCTC Login करे
Tatkal Ticket Booking शुरू होने से पहले ही IRCTC Login कर लें और My Profile के Option में जाएं.
फिर My Profile में जाने के बाद Master List पर क्लिक करना होगा. साथ ही यहां Travel List भी तैयार करनी होगी.
एक बार Travel List तैयार होने के बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं होगी.
Tatkal Ticket Booking शुरू होते ही आपको सीधा Travel List का ही चयन करना होगा.
AC तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है और Sleepar Class की बुकिंग 11 बजे शुरू होती है.
Full Details को भरे
Tatkal Ticket Booking करने से पहले आपको सभी Details भरनी होगी और यदि आप List का चयन कर लेंगे तो सभी Details खुद ही आ जाएगी.
इसके बाद फिर आपको सिर्फ Payment ही करनी होगी. यहां आखिरी में आपको Payment का नजर आएगा.
यहां आप UPI, Credit/Debit Card की मदद से आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.
बस Payment करने से पहले आपको सभी डिटेल चेक कर लेनी चाहिए. पेमेंट होते ही आपको Confirmed Train Ticket मिल जाएगी.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |