Tehsildar Success Story: जब अपने घर का कोई बच्चा Officer बनता है तो पूरे Family Members का सीना चौड़ा हो जाता है।
आज हम एक ऐसी ही एक सफलता की कहानी हम आपको बता रहे हैं। मेरठ की रहने बाली Payal Solanki अब तहसीलदार की जिम्मेदारी संभालेंगी।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
PCS Exam 2021 में पायल ने 41वीं रैंक हासिल की है। Payal Solanki के पिता Anantram एसएसपी कार्यालय में Head Constable शिकायत प्रकोष्ठ के पद पर कार्यरत हैं।
इसी बीच तहसीलदार पद पर चयनित होने के बाद Payal Solanki ने मीडिया से यह बात की।
payal ने बोला है कि उनका सपना एक IAS Officer बनने का है, जिसके लिए उन्होंने दो बार परीक्षा दी थी, लेकिन कुछ नंबरों से चयन नहीं हो सका।
अब ऐसे में पिता के कहने पर उन्होंने PCS Exam के लिए आवेदन किया था।
और इसे पहली बार में ही उसने पास कर लिया है। Payal IAS Officer बनने के लिए वह अपनी तैयारी जारी रखेंगी।
Payal का यह कहना है कि साल 2020 में हिम्मत तो बिल्कुल ही टूट गई। वह रात भर रोईं, लेकिन छोटी बहन ने हिम्मत दी। उस हिम्मत की वजह से सोचा कि रोने से कुछ नहीं होता।
मुझे Failure मिली है, लेकिन मैं इस Failure को अपनी सफलता में बदलूंगी ही। उसी दिन से वह अपने सपने को पूरा करने लगीं।
मैं यह नहीं कहूंगी कि मैंने 16 से 18 घंटे पढ़ाई की, क्योंकि यह एक मशीन होने जैसा ही होगा। मैंने 7 से 8 घंटे पढ़ाई की है।
Subject को लेकर काफी असमंजस की स्थिति रही है मेरी। उन सभी Subject का गहन अध्ययन किया। वहीं Exam के समय 10 से 12 घंटे ही पढ़ाई करती थी।
Payal ने यह भी कहना है कि यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको शुरू से ही अपने Syllabus पर ध्यान देना चाहिए.
यदि हम Syllabus का अच्छी तरह से अध्ययन करें और फिर Exam देने जाएं, तो हमें सब कुछ याद रहता है। जब हम घंटों पढ़ाई करते हैं और हमारा Subject Clear नहीं होता है,
तो फिर हमें Exam में सफलता बिल्कुल ही नहीं मिल सकती है। ऐसे में अपने सभी विषयों को Clear करने के बाद ही तैयारी करें।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |