HomeLifestyleCracked Heels: करना होगा बस ये...

Cracked Heels: करना होगा बस ये काम फटी एड़ियां हो जाएंगी फूलों सी मुलायम, करे कुछ आसान उपाय

SHARE

Cracked Heels Home Remedies: सर्दियों (Winter Season) के दिनों में एड़ियों (Heels) का फटना आम है।

भलें ही कितनी ही कोशिश कर लो, लेकिन एड़ियों (Heels) में दरार आ ही जाती है.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

कई बार तो ये इतनी फट जाती हैं कि इनसे खून तक भी निकलने लगता है और ऐसी एड़ियों को किसी Cream या Lotion से ठीक कर पाना मुश्किल है।

फटी एड़ियों (Cracked Heels) को ठीक करने के लिए हम कुछ घरेलू नुस्खे (Home Remedies) आजमा सकते हैं।

शहद और गर्म पानी

शहद (Honey) में एंटीसेप्टिक गुण0(Antiseptic P) पाए जाते हैं, जो स्किन का रूखापन (Dryness) दूर कर देते हैं.

शहद में मौजूद गुण फटी एड़ियों (Cracke Heels) को भरने के काम आते है।

एड़ियों को ठीक करने के लिए 1 कप शहद को गर्म पानी में मिलाकर उसमें पैर डालें और लगभग 20 मिनट तक इसी तरह पानी में पैर डालकर बैठे रहें।

एलोवेरा और ग्लिसरीन:

एलोवेरा अच्छा मॉइस्चराइजर (Mosturiser) है, एलोवेरा जैल (Aloevera Gel) के साथ आधी मात्रा में ग्लिसरीन (Glycerine) मिलाकर घोल बनाएं।

ये नेचुरल तरीका एड़ियों को अंदर से हाइड्रेट (Hydrate) कर फटने से बचाएगा और आप इसे बॉडी लोशन (Body Lotion) की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नारियल का तेल:

एड़ियों को फटने से बचाने के लिए सर्दियों के आते ही पैरों पर नारियल का तेल (Coconut Oil) लगाना शुरू कर दे।

नारियल का तेल अच्छा मॉइश्चराइजर (Mosturiser) है, यह एड़ियों का रूखापन (Dryness) दूर कर देगा और स्किन को मुलायम (Soft) बनाए रखेगा।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.