Credit Scores on WhatsApp: अगर आपको बैंक से लोन चाहिए या क्रेडिट कार्ड लेना है तो बैंक सबसे पहले आपका Credit या Cibil Score मांगते हैं।
अगर स्कोर बढ़िया है तो बैंक आपको आसानी से Loan या Credit Card दे देते है और ऐसे में बहुत से लोगों को यही मालूम नही कि Credit Score कैसे चेक करते है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
अब आप अपना Credit या Cibil Score आसानी से Whatsapp से फ्री में चेक कर सकते हैं।
दरअसल, डेटा एनालिटिक्स और क्रेडिट स्कोर मुहैया कराने वाली कंपनी, Experian India ने एक नई सर्विस लॉन्च की है. जिसके तहत आप क्रेडिट स्कोर को WhatsApp पर फ्री में चेक कर सकते हैं।
बता दें कि एक्सपीरियन इंडिया (Experian India) को Credit Information Companies (Regulation) Act 2005 के तहत लाइसेंस मिला हुआ है.
भारत में इस तरह का लाइसेंस पाने वाला यह पहला Credit Bureau है और कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि कंज्यूमर अपनी Experian Credit Report रेगुलर चेक कर सकते हैं और अपने Credit Portfolio की आसानी से निगरानी भी कर सकते हैं।
देश के किसी कोने से देंखे अपना स्कोर:
क्रेडिट ब्यूरो ने कहा कि इस नई सर्विस के तहत कस्टमर्स अपना Credit Report कहीं भी,
कभी भी एक्सेस कर सकते है और अपना Credit Score चेक करने का यह इंस्टेंट, सुरक्षित और बेहद ही आसान तरीका है।
कंपनी ने कहा कि कस्टमर्स अपनी Experian Credit Report की जांच कर सकते है और किसी भी तरह की अनियमितता (Irregularities) को ट्रैक कर सकते है और धोखाधड़ी के बारे में फौरन पता लगा सकते हैं।
इतना ही नहीं अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारने के लिए उपाय भी कर सकते है और दुनिया में Whatsapp Users की संख्या सबसे ज्यादा भारत में है.
भारत में व्हाट्सएप के 48.75 करोड़ यूजर्स है और WhatsApp Messaging भारतीय उपभोक्ताओं के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है।
कैसे चेक करें क्रेडिट स्कोर?
• सबसे पहले Experian India के व्हाट्सएप नंबर +91-9920035444 पर ‘Hey’ लिखकर भेजना होगा
• इसके बाद अपना बेसिक डिटेल्स जैसे- आपका Name, E-mail id और Phone Number शेयर करना होगा
• फिर आपको WhatsApp के जरिए तुरंत अपना Experian Credit Score मिल जाएगा
एक्सपीरियन क्रेडिट रिपोर्ट की पासवर्ड से सुरक्षित कॉपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं, जो आपके Registered E-mail ID पर भेजी जाएगी।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |