HomeIndiaCrude Oil Record Fall: खुशखबरी! साल...

Crude Oil Record Fall: खुशखबरी! साल के सबसे न‍िचले स्‍तर पर पहुंचा क्रूड ऑयल, पेट्रोल भी हुआ 84 रुपये लीटर, यहाँ जानें डिटेल

SHARE

Petrol-Diesel Price Today: Crude oil के दाम ग‍िरकर साल के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गए हैं। बात दे कि मौजूदा समय में क्रूड के दाम 76 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब चल रहे हैं।

March 2022 में 129 डॉलर प्रत‍ि बैरल तक जाने वाले Crude की यह इस साल में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट है।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमला क‍िये जाने के बाद बाजार में अन‍िश्‍च‍ितता का माहौल बना हुआ था, ज‍िससे Crude में तेजी देखी गई थी।

लेक‍िन इसके बाद Crude में ग‍िरावट के बीच Petrol-Diesel के दाम में क‍िसी तरह की नरमी देखने को नहीं म‍िल रही है।

76 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंचा Crude

बात दे कि प‍िछले ही साढ़े छह महीने से भी ज्‍यादा समय से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं।

अब हालांक‍ि आने वाले समय में इसमें ग‍िरावट की उम्‍मीद की जा रही है।

इससे पहले 1 द‍िसंबर 2021 को क्रूड के दाम 68.86 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर चल रहे थे।

ताजा रेट की यदि हम बात करें तो Monday सुबह WTI crude $ 71.54 प्रत‍ि बैरल पर देखा गया।

वहीं ब्रेंट क्रूड 76.45 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। आपको बता दें 22 मई 2022 को केंद्र सरकार की तरफ से

तेल पर Excise Duty घटाई गई थी। उसके बाद Oil की कीमत में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं आया।

पोर्टब्‍लेयर में म‍िल रहा सबसे सस्‍ता पेट्रोल

Excise Duty में कटौती से उस समय Petrol-Diesel Rates में बड़ी ग‍िरावट आई थी।

अब इस बदलाव के बाद पेट्रोल 8 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रत‍ि लीटर सस्‍ता हुआ था।

कुछ राज्‍यों ने भी उस समय वैट घटाकर लोगों को राहत दी थी. फ‍िलहाल देश में सबसे सस्‍ता Petrol Port Blair में म‍िल रहा है।

यहां Letrol 84.10 रुपये और Diesel 79.74 रुपये प्रति लीटर की दर से ब‍िक रहा है।

शहर और तेल की कीमत

Port Blair में Petrol Rs 84.10 and Diesel Rs 79.74 Per Liter

Hyderabad में Petrol Rs 109.66 and Diesel Rs 97.82 Per Liter

Chennai में Petrol Rs 102.63 and Diesel Rs 94.24 Per Liter

Lucknow में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर

Chandigarh में Petrol Rs 96.20 and Diesel Rs 84.26 Per Liter

Noida में Petrol Rs 96.57 and Diesel Rs 89.96 Per Liter

Delhi में Petrol Rs 96.72 and Diesel Rs 89.62 Per Liter

Gurugram में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

Kolkata में Petrol Rs 106.03 and Diesel Rs 92.76 Per Liter

Patna में Petrol Rs 107.24 and Diesel Rs 94.04 Per Liter

Thiruvananthapuram में Petrol Rs 107.71 and Diesel Rs 96.52 Per Liter

Jaipur में Petrol Rs 108.48 and Diesel Rs 93.72 Per Liter

Mumbai में Petrol Rs 111.35 and Diesel Rs 97.28 पer Liter

Bangalore में Petrol Rs 101.94 and Diesel Rs 87.89 Per Liter

Bhubaneswar में Petrol Rs 103.19 and Diesel Rs 94.76 Per Liter

Crude Oil में आ रही ग‍िरावट के तीन प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। जिसमें पहला कारण मांग को लेकर आने वाले समय में च‍िंता बनी हुई है।

दरअसल, वैश्‍व‍िक अर्थव्‍यवस्‍था तेजी से नीचे जा रही है ऐसे में तेल की मांग में भी भव‍िष्‍य में ग‍िरावट आने के आसार हैं।

Crude में ग‍िरावट का दूसरा कारण चीन में कोरोना के मामलों का बढ़ना है

और तीसरा कारण Russia-Ukraine के बीच चलने वाले युद्ध का लंबा ख‍िंचना है।

Crude में ज्‍यादा ग‍िरावट पश्‍च‍िमी देशों की तरफ से रूसी कच्‍चे तेल पर 60 डॉलर प्रत‍ि बैरल का प्राइस कैप लगाने के बाद देखी जा रही है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.