HomeBusinessCryptocurrency Prices : बाजार में...

Cryptocurrency Prices : बाजार में बड़ी उथल पुथल जारी, सस्ते में Cryptocurrency खरीदने का मौका.

SHARE

Cryptocurrency Prices Today: दुनिया भर के Share Market में मची उथल-पुथल के कारण Crypto Market में भी बड़ी उथल-पुथल मची हुई है।

बढ़ती महंगाई और Market में उतार-चढ़ाव के बीच यह तय करना मुश्किल हो जाता है, कि अब निवेश करना कहां सुरक्षित होगा।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Crypto Market मे कल हल्की गिरावट के साथ फिर अस्थिरता का परिचय दिया है। पिछले दो दिनों से अधिकतर टोकनों की कीमत बढ़त में दर्ज हो रही थी।

लेकिन आज Bitcoin समेत लगभग सब Popular Crypto मामूली गिरावट के साथ ओपन हुए. Bitcoin पिछले कई दिनों से स्थिर बना हुआ था, लेकिन कल हल्की गिरावट के बाद कल तेजी नजर आई।

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

Global Crypto Market का कैप पिछले 24 घंटों के दौरान 2 फीसदी से बढ़कर $954.90 अरब Dollar का हो गया है। वहीं, कुल Global Crypto Market Volume अवधि के दौरान 4.04 फीसदी की तेजी के साथ बढ़कर $64.51 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (Decentralized Finance) में Total Volume $6.97 अरब डॉलर पर मौजूद है, जो कुल Crypto Market के 24 घंटों के वॉल्यूम का 10.81 फीसदी है।

वहीं, सभी स्टेबलकॉइन्स (Stablecoins) का वॉल्यूम $56.72 अरब डॉलर है, जो की Crypto Market के 24 घंटों के Volume का 87.93 फीसदी है।

Bitcoin की कीमतें पिछले 24 घंटों के दौरान 2.02 फीसदी की तेजी के साथ 17,63,084 रुपये पर पहुंच गईं हैं।

Market Capitalization के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय Cryptocurrency Bitcoin की बाजार में मौजूदगी 42.52 फीसदी पर मौजूद है. इसमें पिछले दिन के दौरान लगभग 0.47 फीसदी की गिरावट आई हुई है।

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

वहीं, Ethereum 24 घंटों में 6.57 फीसदी के उछाल के साथ 1,00,979.7 रुपये पर मौजूद है. जबकि, Tether इसी समय के दौरान 0.13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ₹82.52 रुपये पर मौजूद है।

Cardano 1.77 फीसदी की तेजी के साथ ₹41.3816 रुपये पर पहुंच गया है। तो उधर, Binance Coin 2.79 फीसदी की तेजी के साथ ₹19,588.07 रुपये पर पहुंच गया है।

XRP की बात करें, तो इस Cryptocurrency में पिछले 24 घंटों के दौरान 0.18 फीसदी की तेजी देखी गई है। यह Cryptocurrency मौजूदा समय में ₹30.4600 रुपये पर Trade कर रही है।

वहीं, Polkadot 2.33 फीसदी की तेजी के साथ ₹675 रुपये पर मौजूद है। जबकि वही, Dogecoin 3.75 फीसदी के उछाल के साथ 5.5900 रुपये पर Trade कर रहा है।

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के डिप्टी गवर्नर T Rabi Shankar ने कुछ दिन पहले ही एक Webinar में कहा था कि,

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) भारत में कैश पर आधारित ट्रांजैक्शन्स की कुछ हद तक जगह ले सकती है। T Rabi Shankar ने यह भी कहा था कि,

पिछले पांच सालों में, जहां डिजिटल भुगतान भारत में करीब 50 फीसदी की औसत सालाना ग्रोथ रेट से बढ़ा है। वहीं, Currency की सप्लाई करीब दोगुनी हो गई है।

इसके अलावा सरकार ने Cryptocurrency और रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021″Regulation of Official Digital Currency Bill, 2021″ संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने के लिए लिस्ट किया गया था।

इसे पहले बजट सत्र के लिए भी लिस्ट किया गया था, लेकिन इसे पेश नहीं किया जा सका था, क्योंकि सरकार ने इस पर दोबारा काम करने का फैसला लिया था।

Cryptocurrency की Price से जुड़ी सारी जानकारियां 25 जून 2022 के आधार पर है।

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.