HomeCareerCSC Registration 2023: Digital Seva CSC...

CSC Registration 2023: Digital Seva CSC Portal 2023 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कैसे होगी, जाने पूरी जानकारी

SHARE

CSC Registration 2023 : अब आप भी CSC (Common Service Center) यानी जन सेवा केंद्र खोलकर आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

इस Post के माध्यम से हम आपको बतायेगे कि आप कैसे Common Service Center यानी जन सेवा केंद्र खोलने के लिए Registration कर सकते हैं.

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

पहले जन सेवा केंद्र खोलने के लिए Registration प्रक्रिया बहुत ही आसान होती थी वही अब आज के समय में CSC Registration Process में बहुत सारे बदलाव हो चुके हैं.

Digital Seva CSC Portal 2023 खोलने के लिए आप इसमें Online के Registration कर सकते हैं. हमारे इस Article में Digital Seva CSC Portal 2023 के बारे में सभी जानकरी दी गयी हैं

इसमें Registration करने तथा इसके बारे में जानकरी हासिल करने के लिए आप हमारे इस Article को पूरा जरूर पढ़ें.

CSC Registration 2023 : Important Details

1Post Name CSC Registration 2023
2Post Date 26/12/2022
3Post typeकॉमन सर्विस सेंटर रजिस्ट्रेशन
4Scheme Start date 1st July 2015
5Registration Process Online
6लाभार्थी Indian People
7Year2023

CSC Registration 2023 क्या हैं ?

अगर आप भी Common Service Center खोलना चाहते हैं तो आपको ID की जरुरत पड़ती हैं. यह ID आपको Common Service Center से Online retgistration करवाकर मिलती हैं.

आप CSC सरकार के द्वारा आये गए ग्रामीण लोगों तक सरकारी नौकरियों की भर्ती, विभिन्न प्रकार की योजनाये तथा हर तरह की परीक्षा और कई प्रकार के विषयों के बारें में सुचना प्रदान करने का काम CSC का होता हैं.

Common Service Center अर्थात् जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको 10th या 12th पास होना अनिवार्य हैं.

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

इसके अलावे जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह हैं की व्यक्ति के पास CSC TEC Certificate का होना इसके साथ साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान और Computer की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए.

अगर आप भी जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए 0 सभी जानकरी को पढना होगा.

Common Service Center Registration के प्रकार

Common Service Center Registration के आज के समय में दो प्रकार हैं-

CSC VLE
SHG (Self Help Group)

Digital Seva CSC Portal 2023 के लिए पात्रता/योग्यता

अगर आप Digital Seva CSC Portal 2023 खोलना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरुरी पात्रता निर्धारित की गयी हैं जिसका विवरण नीचे किया गया हैं.

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.

CSC Registration करवाने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10th या 12th पास होना अनिवार्य हैं.

CSC Registration करवाने के लिए व्यक्ति के पास CSC Tec Certificate का होना बहुत ही जरुरी हैं.

CSC के लिए पंजीकरण करवाने वाले व्यक्ति को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक हैं इसके साथ साथ उन्हें Computer का Basic Knowledge भी होना चाहिए.

Digital Seva CSC Portal 2023 Required Document

Digital Seva CSC Portal 2023 में पंजीकरण करवाने के लिए आवेदक को Online के माध्यम से आवेदन कराना होगा.

Online आवेदन कराते समय आवेदक से कुछ Important दस्तावेज की मांग की जायेगी जो आवेदन प्रक्रिया में बहुत ही जरुरी हैं. Important दस्तावेज की सूची इस प्रकार हैं-

  • Passport Size Photo,
  • Address Proof,
  • पहचान पत्र,
  • Bank Passbook,
  • CSC TEC Certificate,
  • 10th / 12th Marksheet,
  • 10th or 12th Certificate
  • सेंटर के अंदर और बाहर दोनों जगह की फोटो,
  • Mobile Number,
  • Aadhar Card

Common Service Center खोलने के लिए डिजिटल उपकरण

CSC Registration Process 2023 के लिए आपको जरुरी कागजात के साथ साथ कुछ Important उपकरणों की भी जरुरत पड़ेगी.

यह Digital उपकरण जो की जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक हैं वे इस प्रकार हैं-

  • Laptop or Computer,
  • Internet Connection,
  • UPS,
  • Minimum 120 gb Hard Disk Drive,
  • Web Cam or Digital Camera,
  • Scanner,
  • प्रिंटर (ब्लैक एन्ड व्हाइट और कलर) ,
  • CD/DVD Drive,
  • Battery Backup (4 घंटे न्यूनतम)
यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

How to Registration For CSC VLE Online Registration Process 2023

आप CSC VLE Online Registration Process 2023 कैसे करें इसके बारें आपको नीचे कुछ Steps बताये गए हैं जिसका पालन करके आप अपना Digital Seva CSC Portal 2023 खोल सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले Common Service Center के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं.

इसके बाद आपको इसके Home Page पर Apply के Option पर Click करना हैं.

इसपर Click करने के बाद आप New Registration को Select करेगे जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

इस पेज में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे : CSC VLE और SHG (Self Help Group)

जिसमे आपको CSC VLE को Select करना हैं इसे Select करने के बाद आप इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर Submit Option पर Click कर देना हैं.

आप आपको CSC VLE Registration Form में Tec Certificate Number दर्ज करना होगा.

Authentication के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकरी को सही सही भरना होगा.

उसके बाद आपको इसमें Important दस्तावेज और फोटो को Scan कर Upload करना होगा.

इसके बाद आप अपनी Form की अच्छी तरह से जांच करने के बाद Confirm & Submit आप्शन पर Click कर देना हैं.

इसके बाद आपको एक Application Reference Number मिलेगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना हैं.

इस प्रकार आपका आवेदन CSC VLE Online Registration Process 2023 पूरा हो जाएगा.

How to Check Application Status For CSC Registration

अगर आप भी CSC Registration Process 2023 Status Check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Online Status Check करना पड़ेगा.

आप Online Status कैसे Check करें इसके लिए नीचे कुछ प्रक्रिया बताई गयी हैं जिसका पालन कर आप इसे Check कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :  PM Matru Vandana Yojana 2023: गर्भवती महिलाओं को सहकार दे रही है इतने रुपए की आर्थिक सहायता, जाने पूरी डिटेल्स

CSC Registration Application Status Check करने के लिए आपको इसके Official Website पर जाना होगा , जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं.

इसके बाद आपको इसके Home Page पर Apply के Option पर Click करना हैं.

इसपर Click करने के बाद आपको Status Check Option पर Click करना हैं जिसके बाद आपके सामने Registration Status Check करने के लिए Form खुल जाएगा.

इस Form में आपको अपना Application Reference Number और Captcha Code दर्ज करके Submit पर Click करना हैं.

Click करने के बाद आपके सामने आपका Application Status आ जाएगा जिसमे आप Registration से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं.

How To Online Apply For TEC Certificate

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए TEC Certificate बहुत ही जरुरी होता हैं. नीचे दिए गए Steps में आपको Tec Certificate के लिए आवेदन कैसे करना हैं

इसके बारे में जानकरी दी गयी हैं. आप इस Steps को Follow कर आसानी से अपना Tec Certificate प्राप्त कर सकते हैं.

Tec Certificate प्राप्त करने के लिए आपको इसके Official Website पर जाना होगा , जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं.

इसके बाद आपको इसके Home Page पर Apply के Option पर Click करना हैं.

इसपर Click करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आयेगे जिसमे से आपको Tec Certificate पर Click करना हैं.

इस पर Click करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Login with us के Option पर Click करना हैं.

उसके बाद आपको Registration के विकल्प पर Click करना होगा.

इसके बाद आपके सामने Tec Certificate के लिए एक आवेदन Form खुल कर सामने आ जाएगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा.

उसके बाद इसमें मांगे गए सभी दस्तावेज और फोटो को Scan कर Upload करना होगा.

इसमें आवेदन शुल्क जमा कर Captcha Code डालकर आपको इसे Submit पर Click कर देना हैं. इस प्रकार आपका आवेदन Tec Certificate के लिए पूरा हो जाएगा.

CSC Registration 2023: Important Link

CSC Registration Application Status Click Here
Official WebsiteClick Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.