HomeCareerCUET Exam 2022: दो चरणों में...

CUET Exam 2022: दो चरणों में होगी सीयूईटी की परीक्षा, एडमिट कार्ड आज होगा जारी, ऐसे करे डाउनलोड

SHARE

CUET Exam 2022: Central University Entrance Test दो चरणों में 15 जुलाई से 4 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी, पहले चरण में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए आज यानी 12 जुलाई 2022 को Admit Card जारी कर दिए जाएंगे.

परीक्षा के दूसरे चरण के लिए 31 जुलाई को Admit Card जारी किया जाएगा, बता दें कि National Testing Agency यानी NTA की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

यूजीसी के Chairman एस जगदीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी है, UGC Chairman ने बताया कि, आज CUET 1st Phase Admit Card आज जारी हो जाएगा।

जिन उम्मीदवार ने इसके लिए आवेदन किया है वो इस Website Cuet.samarth.ac.in पर नजर बनाए रखें।

Central University Entrance Test का आयोजन 15 जुलाई से होगा, परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के परीक्षा की तारीखों और Exam Centers की घोषणा पहले की जा चुकी है।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड Official Website cuet.samarth.ac.in पर जारी होगा।

सीयूईटी परीक्षा में बदलाव:

CUET UG परीक्षा से महज 3 दिन पहले National Testing Agency की ओर से कई बदलाव किए गए है, CUET UG परीक्षा दो फेज में आयोजित की जाएंगी।

आवदेन फॉर्म भरे जाने के समय स्टूडेंट्स को Subject, Language, Medium और Exam City Center की डिटेल्स भरने के लि कहा गया था।

आज आएगा पहले फेज का एडमिट कार्ड:

सीयूईटी पहले फेज के Admit Card आज यानी 12 जुलाई 2022 को जारी होगा, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार

अपने Application Number और Date Of Birth की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, एडमिट कार्ड चेक करने के बाद उसका Print Out जरूर ले लें।

ऐसे करे डाउनलोड:

  1. सबसे पहले Official Website Cuet.samarth.ac.in पर जाएं
  2. होम पेज पर CUET 1st Phase Admit Card पे क्लिक करें
  3. फिर Application Number और Date Of Birth डालें
  4. उसके बाद स्क्रीन पर Admit Card आपको दिख जाएगा
  5. उसे डाउनलोड कर के उसका Print Out लेलें

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.