Cyber Fraud Crime Number: आज इन दिनों सब डिजिटल हो चला है। ऐसे में Payment से लेकर Refund तक, टिकट बुकिंग से लेकर दुकानों पर सामान खरीदने का काम
सभी Digital तरीके से हो रहा है। लेकिन दुनियाभर के Technology के मामले में जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
आपको बता दें कि Cyber Fraud मामले भी बढ़ रहे हैं। वहीं Scammers भी नए तरीके इजाद करने में पीछे नहीं है।
जानकारी दें पिछले दिनों एक 65 साल के बुजुर्ग के साथ अलग तरह से धोखाधड़ी हुई। उनके बैंक खाते से पैसे नहीं कटे बल्कि इज्जत की खातिर उन्होंने अलग-अलग लोगों को पैसे दिए।
वहीं एक Marriage Portal पर एक शख्स ने फिर से शादी करने के लिए Registration किया था। इस पोर्टल पर वह एक महिला से बातचीत करने लगे।
और दोनों ने नंबर की अदला-बदली भी कर ली इसके बाद Video Call भी हुई। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि कॉल पर महिला ने
अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और वीडियो में बुजुर्ग को भी कैद कर लिया। इसके बाद बुजुर्ग से कई लोगों ने 60 लाख तक रुपये वसूले।
किन तरीकों से होता है स्कैम? Cyber Fraud.
किसी शख्स के नाम पर Loans, Blackmailing and Video Calls, ऐसे ये कुछ इसी तरह के तरीके हैं, जिनके जरिए इन दिनों Scam हो रहे हैं।
OTP Fraud यानी Cyber Fraud इन दिनों ज्यादा हो रहे हैं। कई बार आपसे सीधे OTP मांगा जाता है कई बार Product लौटाने के लिए OTP लिया जाता है।
ऐसे Scam में आपके घर पर Scammers Cash on दelivery का ऑर्डर लेकर आते हैं। और जब इनको लेने से लोग मना कर देते हैं तो
वे इसको रद्द करने को कहते हैं और फिर OTP मांगते हैं, जो एक फर्जी कस्टमर केयर ( Fake Customer Care ) के
नाम से आता है। जैसे ही लोग यह OTP बताते हैं। वैसे ही उनका Account पूरे से खाली हो जाता है।
Cyber Fraud: फर्जी कस्टमर केयर
एक अन्य तरीका यह भी सामने आया है कि यदि कोई सूचना हासिल करने के लिए लोग Google Search करते हैं।
Fake Websites के जरिए Scammers नकली कस्टमर केयर के नाम से Number Register कर देते हैं। जब लोग सर्च करते हैं तो यह नंबर ऊपर आ जाता है।
अब जब लोग इन पर कॉल कर लेते हैं तो उनके साथ Scam हो जाता है। ऐसे ही एक महिला के साथ Train Ticket Refund के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था।
Cyber Fraud: फिशिंग लिंक
बता दें कि यह Fraud का पुराना तरीका है, जो आज भी चल रहा है। इसके जरिए Scammers लोगों को एक लिंक भेजते हैं।
वहीं यह किसी भी रूप में हो सकता है- SMS में कोई ऑफर या फिर वॉट्सऐप से बिल के तौर पर।
Cyber Fraud: सेक्सटॉर्शन
आपको जैसा कि नाम से ही मालूम चल रहा है कि इसमें महिलाओं का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें Whatsapp पर Video Call के जरिए लोगों को शिकार बनाया जाता है।
और हो सकता है आपको कोई Whatsapp Message आए, जिसकी DP पर एक महिला की तस्वीर लगी हो। अब कुछ देर बाद ही आपको वीडियो कॉल आ सकती है,
जिसमें एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में मिलेगी। जब तक व्यक्ति कॉल काटने की सोचता है तब तक तो Scammers Video बना लेते हैं और बाद में इसी से लोगों को Blackmail किया जाता है।
Cyber Fraud: फर्जी ऑफर
बता दें ऐसे कई बार लोगों के पास Message आते हैं कि घर बैठे कमाएं हजारों रुपये। और इसके जरिए भी लोग पैसा गंवा बैठते हैं
वहीं इसमें SMS or Link भेजा जाता है। जब लोग कुछ समझ पाते हैं, तब तक तो Scammers Account का पैसा उड़ा देते हैं.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |