Sarkari Naukri 2022: बिहार के बेरोजगार युवकों के लिए इस त्योहार के मौसम में बड़ी खुशखबरी आयी है।
बिहार सरकार ने राज्य के सभी 534 अंचलों में Data Entry Operator की बहाली होगी।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
इसके लिए Revenue and Land Reforms Department ने प्रत्येक अंचल में दो-दो Data Entry Operator को बहाल करने का निर्देश दिया है।
बेल्ट्रोन करेगा बहाली:
संयुक्त सचिव ने सभी अपर समाहर्ता को पत्र लिखा है और इसमें यह कहा गया है कि हर अंचल में दो-दो Data Entry Operator का नियोजन Beltron के जरिए कराया जाना है।
सभी अंचल अधिकारियों को 2 दिनों के अंदर Beltron को बहाली के लिए अधियाचना भेजने को कहा गया है।
हर अंचल से दो नए एंट्री ऑपरेटर होंगे बहाल:
कुछ अंचलों से अधियाचना नहीं भेजी गयी है और वही कुछ अंचलों से 2 से अधिक पदों के लिए Data Entry Operator की अधियाचना भेज दी गयी है।
हर अंचल से 2 ही नए Entry Operator के लिए अधियाचना भेजी जानी है और इसके लिए संयुक्त सचिव ने मागर्दशन भी दिया है।
प्रोबेशन कार्यालयों में बहाल होंगे 137 लिपिक:
सरकार प्रोबेशन कार्यालयों के लिए क्लर्क की बहाली करने जा रहा है और गृह विभाग ने इसके लिए 137 पदों का सृजन किया है।
गृह विभाग ने 97 Subordinate Clerk, 30 Upper Class Clerk तथा 10 Head Clerks के पदों का सृजन करने का निर्णय लिया है।
राज्य में Directorate of Probation के अलावा 9 Regional District Probation Office, 28 District Probation Office के अलावा Sub-Divisional Probation Office हैं।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |