HomeNaukriDelhi Police Constable Recruitment 2023: दिल्ली...

Delhi Police Constable Recruitment 2023: दिल्ली पुलिस में होगी 6400 से अधिक कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जाने पूरी जानकारी

SHARE

Delhi Police Constable Recruitment 2023 : में Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा

बता दें कि दिल्ली पुलिस में कुल 6433 Constable के रिक्त पदों की भर्ती जल्दी ही की जाने वाली है। 

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Staff selection commission (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए 

पुरुष और महिला दोनों के लिए ही पद आरक्षित किए हैं, इसके लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं।

Delhi Police Constable Recruitment 2023 – Important Information

यदि Media Source से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की ऑफिशल नोटिफिकेशन बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम SSC के द्वारा Conduct कराया जाएगा इसके लिए आपको आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित किया गया है।

साथ ही आप यह आवेदन शुल्क Online and Offline दोनों प्रकार से जमा कर सकते हैं।

Delhi Police Constable Recruitment के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

यदि आप SC/ST Category से आते है तो आपको  5 वर्ष की छूट तथा OBC वर्ग के लिए 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट देने का यह प्रावधान शामिल।

Vacancy Details

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की इस भर्ती में 6433 कुल रिक्त पदों को भरा जाएगा साथ में ही पुरुषों के लिए 4310 पद तथा महिलाओं के लिए 2123 पद आरक्षित किए गए है। 

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के इन सभी  पदों को Category-Wise Divide किया गया है जिनमें से पुरुष भर्ती के लिए 

General Category के लिए 2600 से अधिक पद निर्धारित किए गए हैं। Media Sources से मिली जानकारी के अनुसार

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू की जा सकती है।

Important Dates

Application Starting Date (Tentative)2 March 2023
Application Last Date (Tentative)31 March 2023
Fee Payment Last Date (Tentative)31 March 2023
Exam Date (Tentative)Updated Soon

Application Fee

CategoryApplication Fee
General/OBC100
SC/ST/FemaleExempted
Mode of Fee PaymentOnline and Offline

Age Limit

यदि आपकी आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के अंतर्गत आती है तो आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल होने वाली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं

अब हालांकि Staff Selection Commission (SSC) आयु सीमा कहां से मानक के तौर पर मानेगा यानी कि कौन से वर्ष से

आपकी आयु को Measure किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

भारतीय सरकार (Indian Government) के अनुसार यदि आप SC अथवा ST कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो 

आपको Government की तरफ से 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट देने का प्रावधान शामिल है इसके अतिरिक्त OBC Category को

3 वर्ष की अधिक छूट देने का प्रावधान भी शामिल है, और अधिक जानकारी आपको Delhi Police Constable Notification में देखने को मिलेगी।

Delhi Police Constable Recruitment 2023 –   Vacancy Details

Constable Executive Vacancy Male – 4310 PostNo Of VacanciesConstable Executive Vacancy Female – 2123 PostNo Of Vacancies
General2691General1324
OBC239OBC118
SC673SC118
ST239ST119
EWS468EWS231

Selection Process

Police Constable Recruitment में Selection लेने के लिए आपको चरणबद्ध तरीके से गुजरना होगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन Computer Based परीक्षा से गुजरना पड़ेगा।

यदि आप सफलतापूर्वक परीक्षा पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपको Physical Test से गुजरना होगा इसमें रनिंग, ऊंची कूद कथा लंबी कूद जैसे विकल्प इसमें शामिल हैं।

इन सब प्रक्रिया के बाद आपको Document Verification के लिए बुलाया जाएगा तथा फिर Last Merit List के  आधार पर आपका चुनाव सुनिश्चित किया जाएगा।

आवश्यक सूचना

इस पोस्ट में हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी मीडिया Source के आधार पर दी गई है।

यदि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की ऑफिशल नोटिफिकेशन आती है तो उसके अंदर आपको हमारे द्वारा दी गई कुछ जानकारियों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Important link

Official Website :- Click Here

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.