Sarkari Naukri in Atomic Minerals Directorate: भारत सरकार के Department of Atomic Energy के तहत आने वाले परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय ने,
Junior Translator, Assistant Security Officer और Security Guard के 321 पदों पर भर्ती निकाली है।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
रिक्ति विवरण:
Junior Translator Officer – 9 Post
Assistant Security Officer – 38 Post
Security Guard – 321 Post
महतवपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन 29 अक्टूबर से शुरू हो गए है और आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2022 है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है (लिंक नीचे दिया गया है)
परीक्षा तिथियां:
- असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर व सिक्योरिटी गार्ड के लिए फिजिकल टेस्ट – दिसंबर 2022
- जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर व सिक्योरिटी गार्ड की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा – जनवरी 2023
- जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर की लेवल 2 परीक्षा – फरवरी 2023
योग्यता:
जूनियर ट्रांसलेटर – :
वेतन 35400 (Level – 6) DA व अन्य भत्ते
योग्यता- हिंदी या इंग्लिश में Masters Degree , डिग्री लेवल पर हिंदी या इंग्लिश मेन सब्जेक्ट हों
आयु सीमा- 18 से 28 वर्ष
चयन परीक्षा लेवल-1 और लेवल-1 लिखित परीक्षा
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर -:
वेतन भत्ते 35400 (Level-6) DA व अन्य
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष
योग्यता – किसी भी स्ट्रीम में Graduation
फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा
पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 167 Cm हो और महिला की 157 Cm हो, पुरुष अभ्यर्थी के सीने की चौड़ाई कम से कम 80 Cm हो और फुलाकर 85 सेमी हो
पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 Km की दौड़ लगानी होगी और 3.65 Meter की लंबी कूद लगानी होगी
महिलाओं को 4 मिनट में 800 Meter दौड़ लगानी होगी और 2.7 Meter की लंबी कूद मारनी होगी
फिजिकल फिटनेस में पास होने वालों को लिखित परीक्षा बुलाया जाएगा
सिक्योरिटी गार्ड-:
वेतन भत्ते – 18000 (Level-1 ) DA व अन्य
आयु सीमा 18 से 27 वर्ष
-योग्यता – 10वीं पास
-चयन- फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा
-फिजिकल टेस्ट में 16 सेकेंड में 100 Meter दौड़ लगानी होगी और 3.65 Meter की लंबी कूद मारनी होगी
महिलाओं को 20 सेकेंड में 100 Meter की दौड़ लगानी होगी और 2.7 Meter की लम्बी कूद लगानी होगी
पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 167Cm होनी चाहिए
महिला की 157 Cm होनी चाहिए
पुरुष अभ्यर्थी के सीने की चौड़ाई कम से कम 80 Cm हो और फुलाकर 85 Cm हो
फिजिकल फिटनेस में पास होने वालों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
Important Links:
Official Website: | Click Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |