HomeIndiaDigital Rupee: बड़ी खबर!कल लॉन्च होगा...

Digital Rupee: बड़ी खबर!कल लॉन्च होगा डिजिटल रूपी, जानिए आम आदमी को क्या होगा फायदा

SHARE

Digital Rupee Launching: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 दिसबंर से Retail Digital Rupees लॉन्च करने की घोषणा की है।

डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के लिए यह पहला Pilot Project है. इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 1 नवंबर को

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

होलसेल ट्रांजैक्शन (Wholesale Transaction) के लिए डिजिटल रुपये को लॉन्च करने की घोषणा की थी।

ई-रुपया भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी और प्रबंधित एक कानूनी डिजिटल मुद्रा (Digital Currency) है और इसके लेनदेन भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नियमों के दायरे में आएंगे।

डिजिटल टोकन के रूप में होगा ई-रुपया:

इस डिजिटल करेंसी को Central Bank Digital Currency (CBDC) नाम दिया गया है।

देश की चुनिंदा जगहों पर 1 दिसंबर से इसका Rollout किया जाएगा और इसके रोलआउट में Customer से लेकर Merchant को भी शामिल किया जाएगा।

आरबीआई (RBI) ने एक बयान में कहा, ई-रुपया एक डिजिटल टोकन (Digital Token) के रूप में होगा।

ये करेंसी नोटों की तरह ही पूरी तरह वैध और मान्य है और इसका इस्तेमाल लेन-देन के लिए किया जा सकता है.

डिजिटल वॉलेट के माध्यम से कर पाएंगे लेन देन:

आम आदमी डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) के माध्यम से e-Rupee का लेनदेन कर पाएगा।

केंद्रीय बैंक (Central Bank) ने कहा, ई-रुपये के जरिए लेनदेन Person to Person (P2P) और Person to Merchant (P2M) दोनों हो सकते है।

मर्चेंट के पास दिख रहे QR Code के जरिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है और आप बैंक नोटों की तरह ही डिजिटल रुपये (e-Rupee) को स्टोर कर सकेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में घोषणा करते हुए यह कहा था कि वह जल्द ही खास इस्तेमाल के लिए डिजिटल रुपया (E-Rupee) का पायलट लॉन्च शुरू करेगा।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.