Whey Protein Side Effects: आज के समय में Body Building and Muscles बनाने के लिए Whey Protein Supplements का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं.
इस Supplement को दूध और दूध से बने Products में पाए जाने वाले Protein से तैयार किया जाता है. जो लोग Body Building करते हैं वो Whey Protein का सेवन अवश्य करते हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
ज्यादातर लोग सुबह खाली पेट जिम करने से पहले Whey Protein का सेवन करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाली पेट अधिक मात्रा में Protein के सेवन से आपके शरीर को बेहद नुकसान पहुंच सकता है.
इससे आपको कई Health and Skin Problems का सामना करना पड़ सकता है, तो आइये जानते हैं खाली पेट Whey Protein लेने के नुकसान.
Whey Protein Side Effects on Empty Stomach
Skin Problems
अगर आप Whey Protein का बहुत अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो इससे आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं होने का खतरा बना रहता है.
इसमें मुख्य समस्या मुहांसों की है। यदि आप सुबह खाली पेट Whey Proteinका सेवन करते हैं तो इससे आपकी Skin पर मुहांसे हो सकते हैं.
Kidney Stone
यदि आप सुबह खाली पेट Whey Protein का अधिक मात्रा में सेवन करते हैं तो इससे आपकी Kidney को नुकसान पहुंच सकता है.
इससे आपकी Kidney में पथरी होने का खतरा बना रहता है. इसलिए Whey Protein का सेवन करने से पहले Doctor की सलाह जरूर लें.
पाचन की समस्याएं
यदि आप सुबह खाली पेट Whey Protein का सेवन करते हैं तो इससे आपको अपच और कब्ज जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है.
साथ ही आप इससे बचने के लिए आप सुबह खाली पेट Whey Protein का सेवन करने से बचें.
जोड़ों में दर्द
Whey Protein में Amino Acid की ज्यादा मात्रा मौजूद होती है. इसलिए अगर आप इसका सेवन सुबह खाली पेट करते हैं तो
इससे आपको गठिया रोग होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इसका सेवन करने से बचना चाहिए.
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |