Election News: बिहार में हजारों की संख्या में मतदाता (Voter) के पते पर डाकघर (Post Office) के माध्यम से भेजे गए मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) वापस हो रहे है.
ऐसा इसलिए कि इन पतों पर मतदाता (Voter) नहीं मिल रहे है और इसे देखते हुए District Deputy Election Officer सत्य प्रिय ने सभी
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
Electoral Registration Officer (ERO) को पत्र भेजा है और उन्होंने BLO और Assistant Electoral Registration Officer के माध्यम से
मतदाताओं (Voters) का सत्यापन कर ईपिक वितरण कराने का आग्रह किया है, इससे सही मतदाता को Voter Id Card मिल सकेगा।
सबसे अधिक मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से:
Deputy Election Officer द्वारा पत्र के अनुसार बेंगलुरू से एजेंसी द्वारा तैयार E-pic Voters के पते पर डाकघर (Post Office) के माध्यम से भेजा गया.
इनमें 3127 मतदाता पहचान पत्र (Voter Id Card) मतदाता के पते से वापस हो गए है और इनमें सर्वाधिक मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से है।
यहां 1402 E-Pic Voter Id Card वापस हुए और बरूराज विधानसभा में ऐसे 938 E-Pic वापस हुए.
बीएलओ के माध्यम से बांटे जाएंगे:
मुजफ्फरपुर के Deputy Election Officer सत्य प्रिय ने कहा कि कई मतदाता पहचान पत्र (Identity Card) में पूरा पता दर्ज नहीं है और इस कारण से भी यह वापस हो रहा है।
इन मतदाता पहचान पत्र को BLO के माध्यम से सत्यापन कराने के बाद सही मतदाता (Voter) के
पास भेजा जाएगा और वहीं अब नए मतदाताओं के नाम और पते के साथ मोबाइल नंबर लिए जा रहें।
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |