HomeNewsHolika Dahan Upaay : होली से...

Holika Dahan Upaay : होली से ठीक पहले कर लें ये एक उपाय, फिर देखिए कैसे होगी तरक्की

SHARE

Holika Dahan Upaay: होली से एक दिन पहले यानि 6 March को Holika Dahan किया जाएगा। आप जानतें है कि यह दिन को बेहद शुभ ( Very Good Day ) होता है।

बता दें कि Holika Dahan के दिन कुछ खास Upaay करने से आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिलता है और मां लक्ष्मी की असम कृपा प्राप्त होती है। Holika Dahan के दिन यह Upaay करने से

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

Holika Dahan की विधि

खासकर Holika Dahan में किसी पेड़ की शाखा को जमीन में गाड़कर उसे चारों तरफ से लकड़ी, कंडे या उपले से ढक दिया जाता है।

यह मानते हैं कि इससे साल भर व्यक्ति को आरोग्य कि प्राप्ति हो और सारी बुरी बलाएं इस अग्नि में जलकर भस्म ( Consumed in The Fire ) हो जाती है।

Holika Dahan पर लकड़ी की राख को घर में लाकर उससे तिलक करने की परंपरा भी है. Holika Dahan को कई सारे जगह पर छोटी होली भी कहते हैं।

सरसों के दाने से होगा अचूक लाभ

बताते चलें कि Holika Dahan के दौरान आग में अलसी, गेहूं, मटर और चना डालने से आपकी पैसे की तंगी दूर हो सकती है।

इसके अलावा भी, आप होली के दिन मोती शंख को स्नान कराकर उसकी पूजा करने से भी आर्थिक तंगी दूर को दूर कर सकते है।

Holika Dahan के दौरान आग में सरसों के दाने डालने और मां की लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में कभी पैसे की कमी नहीं रहती, इसके साथ ही, यश और कीर्ति की भी प्राप्ति होती है।

Holika Dahan के दिन मां लक्ष्मी की पूजा भी करें

ऐसी मान्यता है कि होली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा ( Worship of Maa Lakshmi ) से सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

साथ ही मन में सकारात्मक विचार आते हैं। आपको बता दें कि इस दिन सुबह उठकर शाही स्नान करने और दान पुण्य से परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

साथ में इस दिन भूखों को खाना खिलाने और वस्त्र दान से सुख-समृद्धि मिलती है। इस दिन ब्राह्मण को भोजन कराकर दान दक्षिणा देना भी बेहद शुभ माना जाता है।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.