Download Pollution Certificate PUC Online: प्रदूषण के मामले में सरकार अब Action Mode में नजर आ रही है. सड़क पर दौड़ने वाले सभी वाहनों के लिए Pollution Certificate होना बेहद जरूरी है।
बिना PUC Certificate के वाहन चलाने पर अब दिल्ली सरकार ऑनलाइन चालान भेज सकती है. जिसमें 10 हजार रुपये तक का चालान और 6 महीने की जेल भी हो सकती है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
यही वजह है कि वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए Emission Standards के तहत इनका Pollution Test किया जाता है।
आज की तारीख में ज्यादातर लोग ऑफलाइन PUC यानी Pollution Under Control Certificate पाते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि यह काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है?
जी हां, किसी भी Official Government या RTO से Pollution Control Certificate भी हासिल किया जा सकता है.
अपने नजदीकी PUC सेंटर पहुंचे:
अपनी कार या फिर बाइक को नजदीकी PUC Center पर ले जाएं और इसकी जांच कराएं, जांच के बाद PUC के लिए तय राशि का भुगतान कर दें।
पॉल्यूशन की जांच कराएं:
यहां PUC Operator आपके वाहन के Exhaust Pipe की जांच करेगा और जानेगा कि आपका वाहन कितना प्रदूषण फैलाता है।
परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं:
Transport Service की वेबसाइट पर जाकर आप PUC के Online Certificate का स्टेटस देखने के अलावा यहां से इसकी एक कॉपी को डाउनलोड भी कर लें।
ऑनलाइन कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट:
- सबसे पहले अपने नजदीकी PUC Center पर जाएं
- वाहन की जांच पूर्ण रूप से करवाए
- राशि का भुगतान करें
- परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं
- PUC का ऑनलाइन स्टेटस चेक करें
- सर्टिफिकेट की कॉपी को डाउनलोड कर लें