e-Pan Card Download: पैन कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज हो गया है, आजकल सरकारी से लेकर निजी काम को करने के लिए PAN CARD अनिवार्य हो गया है.
चाहे बैंक में अकाउंट खोलना हो, Credit Card कार्ड और Debit Card लेना हो या फिर ITR दाखिल करना हो, हर जगह पैन कार्ड अनिवार्य है.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो जाता है तो आपको बिलकुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा, अब आप आसानी से अपना e-Pan Card Income Tax की नई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
e-Pan डाउनलोड कैसे करें?
- e-PAN Card को डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स की Official Website https://www.incometax.gov.in/iec/ foportal पर क्लिक करें
- इसके बाद आप Instant e-PAN ऑप्शन को चुन लें
- इसके बाद आप New e-PAN ऑप्शन का चुनाव करें, फिर यहा आपसे PAN Card Number मांगा जाएगा वहां अपने पैन कार्ड नंबर को दर्ज करें
- अगर आपको PAN Card Number नहीं याद है तो अपना आधार नंबर भी दर्ज कर सकते है
इसके बाद आपको कई तरह के नियम और शर्तें दी गईं होगी, उसे पढ़ ले और इसके बाद Accept के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें
इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर ओटीपी आएगा, इस OTP को दर्ज करें
इसके बाद सारे डीटेल्स को चेक कर लें और इसके बाद Submit बटन दबाएं और इसके बाद आपके दर्ज E-mail ID पर आपको PAN का PDF भेज दिया जाएगा.
आप इस PDF को डाउनलोड कर लें, इसके बाद आप इस e-PAN को डाउनलोड कर लें।