Handmade Soap Business Ideas: यदि आप भी अपना कोई Business Setup करना चाहते हैं तो आज हम आपको
एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको बहुत ही मोटा मुनाफा होगा।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
जी हां, हम बात कर रहे हैं साबुन बनाने के बिजनेस (Soap Making Business) की। आप इसकी फैक्ट्री या मैन्युफैक्चरिंग (Soap Manufacturing) यूनिट लगा सकते हैं।
तो हम यहां जानें कि इस बिजनेस की शुरुआत कैसे करनी है और इससे आप कितनी कमाई कर सकते हैं.
Business Idea: पहले तय करें कैटेगरी
अगर आप साबुन का बिजनेस (Soap Making Business) करना चाहते हैं तो आपको पहले उसकी कैटेगरी तय करनी होगी कि आप किस तरह का सोप बनाना चाहते हैं।
आपको जानकारी दें की इसमें Laundry Soap, Beauty Soap, Kitchen Soap या फिर मेडिकेटेड सोप में से
एक Soap Category तय करें। आपके आस-पास के बाजार में किस साबुन की कितनी डिमांड है यह आप पता करें. इसके बाद अपनी रणनीति को बनाएं।
Business Idea: ऐसे करें सोप मेकिंग बिजनेस की शुरुआत
यह बिजनेस ( Handmade Soap Business ) आप छोटे और बड़े दोनों ही लेवल पर कर सकते हैं. छोटे लेवल पर आप Handmade Soap बना सकते हैं
और बड़े लेवल पर इस बिजनेस को करने के लिए आपको ऑटोमेटिक मशीनों की बहुत ही आवश्यकता पड़ेगी।
Business Idea: कितना करना होगा निवेश?
साथ ही आप आपको बता दें कि इसमे केंद्र सरकार ( Central Government ) के मुद्रा स्कीम के मुताबिक
आप साबुन बनाने की Manufacturing Unit लगाने के लिए आपको लगभग 15 लाख रुपये तक चाहिए।
इसमें मशीन की कीमत, जगह और 3 महीने का Working Capital शामिल होगा।
यदि आप साबुन बनाने की यूनिट लगाते हैं तो आपको करीब 750 वर्ग फुट की जरूरत होगी.।
Business Idea: इतना होगा मुनाफा
मुद्रा स्कीम के तहत Project Profile के अनुसार आप सालभर में करीब 4 लाख किलो साबुन का प्रोडक्शन कर सकते हैं, जिसकी Total value Rs 47 lakh तक होगी।
इसमें सभी खर्चे निकाल दें तो आपको कम से कम तो 6 लाख रुपये का फायदा तो होगा ही। मतलब आप 50 हजार रुपये हर महीने कमा सकते है।
Business Idea: मुद्रा स्कीम ( Currency Scheme )
बता दें कि सरकार से मिलेगी मदद इस Handmade Soap Business को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ( Central Government ) से मुद्रा स्कीम के तहत
आप लोन ले सकते हैं। साथ ही में इसमें लागत का 20 फीसदी आपको लगाना होगा और 80 फीसदी तक सरकारी देगी।
Telegram Group | Click Here |
Internal Links | Click Here |
________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.
Whatsapp Group | Join Now |