HomeEarn MoneyExtra Income: 20 साल की उम्र...

Extra Income: 20 साल की उम्र में घर बैठे हर महीने कमाने है 10 हजार रुपये? जानें एक्स्ट्रा कमाई का तरीका

SHARE

Share Market: अब हर कोई आज के दौर में कमाई के साधन देख रहा है। बिना कमाई के जीवनयापन करना काफी मुश्किल हो जाता है।

अब वहीं कम उम्र में भी बहुत से लोग कमाने ( Income ) के तरीके खोजते हैं लेकिन उन्हें बेहतर कमाई के मौके मिल नहीं पाते हैं।

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Now
Follow FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now

अब हम ऐसे में आज आपको कमाई का एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसे अगर संयमित तरीके से किया जाए तो 20 साल के

उम्र के लोग भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं और छोटे Amount का Target रखने से अच्छा मुनाफा भी कमाया जा सकता है।

Extra Income

बता दे कि 20 साल की उम्र में या तो लोग पढ़ाई कर रहे होते हैं या फिर New Job की शुरुआत करते हैं।

ऐसे में उस वक्त अगर थोड़ी Income घर बैठे भी मिल जाए तो इस उम्र में वो Amount भी ज्यादा लगती है।

अब यहां हम 20 साल की उम्र में घर बैठे हर महीने 10 हजार रुपये कमाई का तरीका बता रहे हैं।

Share Market Trading

दरअसल, Share Market से अच्छी कमाई की जा सकती है। वहीं हर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।

तो अब ऐसे में महीने के 22 दिन ही Share Market में Trade करने के कारोबारी दिन मिलते हैं।

वहीं अगर इन 22 दिनों में से अगर Holiday के दो दिन भी हटा दिए जाए तो महीने में करीब 20 दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग (Trading Tips) का मौका मिलता है।

हर रोज इतना लेना होगा Target

ऐसे में यदि 20 साल की उम्र में हर महीने शेयर बाजार से 10 हजार रुपये की Extra Income कमाने टारगेट लिया जाए तो

उस 10 हजार रुपये की अमाउंट को Share Market के 20 कारोबारी दिनों में डिवाइड करना होगा। तो ऐसे में प्रतिदिन के 500 रुपये निकलकर आते हैं।

ऐसे कमाने होंगे पैसे

ऐसे में थोड़ी अमाउंट Share Market में लगाकर कारोबारी घंटों में Trading की जाए तो हर रोज 500 रुपये का प्रॉफिट बुक करना होगा।

अब रोजाना यदि औसतन 500 रुपये का Profit Share Market से कमाया जाएगा तो महीने के 20 कारोबारी दिन में ही 10 हजार रुपये का Profit बन चुका है।

इनका रखें ध्यान

हालांकि इस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कभी भी ज्यादा प्रॉफिट के लालच में नहीं आना है। साथ हज ऐसे में नुकसान भी हो सकता है।

संयमित तरीके से टारगेट के हिसाब से प्रॉफिट कमाने से नुकसान की संभावना घट सकती है।

वहीं इस शेयर बाजार में Invest की जाने वाली अमाउंट और जिस शेयर में Invest किया जा रहा है उसका भी ध्यान रखना चाहिए।

________________________
सभी लेटेस्ट Sarkari Naukri अपडेट व अन्य News जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े.

Whatsapp GroupJoin Now

Related Article

Most Popular

Sarkari Naukri

Astrology

Sarkari Yojana

Life Style

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.